सीहोर में स्मार्ट मीटर को लेकर बढ़ा विरोध: बिना प्रशिक्षित कर्मचारियों से काम कराने का आरोप; बंदूकधारियों के साथ पहुंच रही टीम – Sehore News

सीहोर में स्मार्ट मीटर को लेकर बढ़ा विरोध:  बिना प्रशिक्षित कर्मचारियों से काम कराने का आरोप; बंदूकधारियों के साथ पहुंच रही टीम – Sehore News



बिल बढ़ने और ऑटो-कट से परेशान उपभोक्ता ; कंपनी का दावा- स्मार्ट मीटर से होगी सटीक रीडिंग।

सीहोर में स्मार्ट मीटर की स्थापना को लेकर विरोध तेज हो गया है। बिजली कंपनी उपभोक्ताओं को विश्वास में लिए बिना स्मार्ट मीटर लगा रही है। विरोध में चार प्रमुख मामले सामने आए हैं। कोतवाली चौराहे पर उपभोक्ताओं और स्थानीय नेताओं ने धरना दिया। अधीक्षण यंत्र

.

स्थानीय अधिकारियों की विफलता के बाद भोपाल से आए अफसरों को कार्यशाला में स्मार्ट मीटर के फायदे बताने पड़े। लेकिन वे लोगों के सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। मीटर लगाने वाले कर्मचारियों के पास आवश्यक तकनीकी योग्यता नहीं है। नियमों के अनुसार कम से कम तार मिस्त्री की परीक्षा पास होना जरूरी है। लेकिन किसी के पास बिजली संबंधी कोई डिग्री या डिप्लोमा नहीं है।

बंदूकधारियों के साथ पहुंच रही मीटर लगाने वाली टीम विरोध बढ़ने के बाद कंपनी ने मीटर लगाने वाली टीमों के साथ बंदूकधारी भेजने शुरू कर दिए। इससे आम नागरिकों में भय का माहौल बन गया है। कंपनी के पास इस कार्रवाई का कोई स्पष्टीकरण नहीं है।

बिल बढ़ने और ऑटो-कट से परेशान उपभोक्ता जिन घरों में समानता औसत बिल जितनी राशि का आता है, स्मार्ट मीटर लगने के बाद वह बिल की राशि काफी बढ़ने लगी है। बताया गया है कि समय पर बिल जमा नहीं होने पर स्मार्ट मीटर ऑटो कट सप्लाई कर देता है, जिससे घरों में अंधेरा छा जाता है। जब उपभोक्ता ऑनलाइन बिल जमा कर देता है तो विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं होती है, बल्कि उसे कंपनी के काफी चक्कर लगाने पड़ते हैं।

कंपनी का दावा- स्मार्ट मीटर से होगी सटीक रीडिंग मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के महाप्रबंधक स्मार्ट मीटरिंग सेल सी.के. पवार ने कहा कि शहर के लोगों में स्मार्ट मीटर को लेकर जो भ्रांतियां हैं, उन्हें दूर करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि विद्युत स्मार्ट मीटर लगने के बाद परिसर में रीडिंग लेने आने की जरूरत नहीं होती है, ऑटोमेटिक सटीक रीडिंग होती है। मानवीय हस्तक्षेप नहीं होने से गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं होती है। उपभोक्ता अपनी प्रतिदिन की विद्युत खपत स्मार्ट मीटर के माध्यम से देख सकता है।



Source link