स्वतंत्रता दिवस पर भोपाल में दिखेंगी करोड़ों की सुपरकार्स: वर्ल्ड वार-2 की विलीज-फोर्ड जीपें और दमदार बाइक स्टंट – Bhopal News

स्वतंत्रता दिवस पर भोपाल में दिखेंगी करोड़ों की सुपरकार्स:  वर्ल्ड वार-2 की विलीज-फोर्ड जीपें और दमदार बाइक स्टंट – Bhopal News


इस बार भोपाल का स्वतंत्रता दिवस का नजारा कुछ अलग ही होगा। 15 अगस्त को इंडिपेंडेंस इग्निशन 2025 के तहत शहर में एक साथ नजर आएंगी करोड़ों की कीमत वाली सुपरकार्स, वर्ल्ड वार-2 में इस्तेमाल हुई विलीज और फोर्ड जीपें, दमदार सुपरबाइक्स और देश के टॉप स्टंट रा

.

खास बात यह है कि स्टंट केवल बाइक्स से होंगे, जबकि बाकी सभी गाड़ियां शोकेस के लिए होंगी। यह आयोजन भोपाल स्टंट स्कूल की ओर से किया जा रहा है। जिसमें प्रोफेशनल राइडर्स दिखाएंगे कि स्टंट का मजा सिर्फ नियंत्रित माहौल और सही सुरक्षा उपकरणों के साथ ही लिया जाना चाहिए।

क्या-क्या देखने को मिलेगा?

  • विंटेज वाहन: वर्ल्ड वार-2 में इस्तेमाल हुई विलीज और फोर्ड जीप समेत करीब 8 दुर्लभ क्लासिक कारें।
  • सुपरकार्स: 6 लग्जरी स्पोर्ट्स कारें, जिनमें मर्सिडीज AMG, पोर्शे, संभावित रोल्स-रॉयस और अन्य हाई-परफॉर्मेंस मॉडल शामिल होंगे। दो करोड़ की कीमत वाली “सरप्राइज कार्स” भी पहली बार शहर में दिखेंगी।
  • सुपरबाइक्स: कावासाकी निंजा ZX-10R, सुजुकी हायाबूसा, BMW S 1000 RR, कावासाकी Z900, दो दमदार चॉपर बाइक्स।
  • स्टंट शो: सिर्फ बाइक्स से हाई-ऑक्टेन स्टंट – प्रोफेशनल स्टंट बाइक्स और KTM MTB साइकिल के 6 एथलीट BMX-स्टाइल करतब दिखाएंगे।

दिखेंगी विंटेज जीप भी।

कार्यक्रम का समय और रूट

  • सुबह 11 बजे: रैली जहानुमा रिट्रीट (भदभदा रोड) से शुरू होगी।
  • रूट: जहानुमा रिट्रीट – मिनाल शॉपिंग स्ट्रीट- वॉकिंग स्ट्रीट, मिनाल रेसिडेंसी।
  • दोपहर 12 बजे से: मिनाल वॉकिंग स्ट्रीट पर बाइकों का लाइव स्टंट शो और गाड़ियों का डिस्प्ले शुरू होगा।
स्टंट शो भी होगा आयोजित।

स्टंट शो भी होगा आयोजित।

क्यों खास है यह आयोजन? एक ही जगह पर वर्ल्ड वार-2 की ऐतिहासिक जीपें, लग्जरी सुपरकार्स और हाई-परफॉर्मेंस बाइक्स देखने का मौका बार-बार नहीं मिलता। इस स्वतंत्रता दिवस, हॉर्सपावर के रोमांच और देशभक्ति की भावना का संगम देखने जरूर पहुंचें।



Source link