‘हर घर तिरंगा’ अभियान में पुलिस की रैली: स्वतंत्रता दिवस से पहले उज्जैन में आजादी का जश्न – Ujjain News

‘हर घर तिरंगा’ अभियान में पुलिस की रैली:  स्वतंत्रता दिवस से पहले उज्जैन में आजादी का जश्न – Ujjain News



उज्जैन में मंगलवार को पुलिस की तिरंगा यात्रा निकाली गई। “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत निकली भव्य रैली का आयोजन उज्जैन पुलिस द्वारा किया गया। पुलिस लाइन से यात्रा का शुभारंभ अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) उमेश जोगा ने हरी झंडी दिखाकर किया।

.

इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) नवीन भसीन, पुलिस अधीक्षक (SP) प्रदीप शर्मा सहित पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। तिरंगा यात्रा का उद्देश्य देशभक्ति की भावना को “हर घर तिरंगा” अभियान से भागीदारी के लिए प्रेरित करना था।

यात्रा में एसपी प्रदीप शर्मा सहित कई अधिकारी और पुलिस के जवान शामिल हुए। यात्रा पुलिस लाइन से प्रारंभ होकर मुंगी तिराहा, ऑफिसर्स मेस, कंट्रोल रूम, घांस मंडी चौराहा, शहीद पार्क, टावर चौक, तीन बत्ती चौराहा, सिंधी कॉलोनी तिराहा, ऋषि नगर, यातायात थाना, बिला अस्पताल तिराहा, ट्रेजर बाजार, सी-21 मॉल, नानाखेड़ा चौराहा, शांति पैलेस चौराहा, हरिफाटक चौराहा, लालपुल टर्निंग, नृसिंह घाट चौराहा, शंकराचार्य चौराहा, बड़ा पुल, जूना सोमवारीया, पीपलीनाका, जाट धर्मशाला, निकास चौराहा, तेलीवाड़ा चौराहा, कांठा चौराहा, फव्वारा चौक, दौलतगंज चौराहा, मालीपुरा चौराहा, देवासगेट चौराहा, रामपुरा माता चौहारा, कोयला फाटक चौराहा, मंडी तिराहा होते हुए पांड्याखेड़ी चौराहे पर सम्पन्न हुई।



Source link