KTM ने इंडिया में लॉन्च की 160cc की सबसे ‘पावरफुल’ बाइक, टेस्ट ड्राइव लेने से पहले जान लें कीमत

KTM ने इंडिया में लॉन्च की 160cc की सबसे ‘पावरफुल’ बाइक, टेस्ट ड्राइव लेने से पहले जान लें कीमत


Last Updated:

KTM 160 Duke भारत में Rs 1,84,998 में लॉन्च हुई, Yamaha MT-15 को टक्कर देती है. इसमें 164.2cc इंजन, 19bhp पावर, 15.5Nm टॉर्क है. 5-इंच LCD डिस्प्ले, LED लाइटिंग और तीन कलर ऑप्शंस हैं.

KTM ने इंडिया में लॉन्च की 160cc की सबसे 'पावरफुल' बाइक
नई दिल्ली. KTM 160 Duke को भारत में आखिरकार Duke 125 के उत्तराधिकारी के रूप में पेश किया गया है. इसकी कीमत Rs 1,84,998 (एक्स-शोरूम) है. यह बाइक Yamaha MT-15 को सीधी टक्कर देती है, जिसकी कीमत स्टैंडर्ड वेरिएंट के लिए Rs 1.69 लाख और DLX वेरिएंट के लिए Rs 1.80 लाख है. यह भारत में सबसे सस्ती KTM बाइक है और 160cc सेगमेंट में सबसे पावरफुल बाइक है. KTM Duke 160 की बुकिंग अब सभी ऑथराइज्ड KTM डीलरशिप और ऑनलाइन पर खुली है.

पावर और परफॉर्मेंस
इसके इंजन से शुरुआत करते हैं. KTM 160 Duke में 164.2cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 9,500rpm पर 19bhp की अधिकतम पावर और 7,500rpm पर 15.5Nm का टॉर्क पैदा करता है. Yamaha MT-15 की तुलना में, Duke 160 थोड़ी अधिक पावरफुल और टॉर्की है. KTM का दावा है कि यह अपनी कैटेगरी में सबसे अच्छा पावर-टू-वेट रेशियो देता है.

सस्पेंशन,ब्रेक्स
स्प्लिट ट्रेलिस फ्रेम पर आधारित, KTM Duke 160 में WP Apex फ्रंट फोर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन है. ब्रेकिंग पावर 320mm फ्रंट डिस्क और 230mm रियर डिस्क ब्रेक्स से आती है, साथ ही इसमें स्विचेबल रियर ABS भी है. नई Duke में 17-इंच के अलॉय व्हील्स हैं, जिनमें 110-सेक्शन फ्रंट और 140-सेक्शन रियर टायर लगे हैं. ये अलॉय व्हील्स Duke 200 से हल्के हैं. बाइक की सीट की ऊंचाई 815mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 174mm है. इसका वजन 147kg है और इसमें 10.1-लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता है.

फीचर्स
KTM 160 Duke में 5-इंच का LCD डिस्प्ले है, जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कॉल/SMS अलर्ट्स और म्यूजिक कंट्रोल्स को सपोर्ट करता है. बाइक में सभी LED लाइटिंग है, और इसका हेडलाइट 390 Duke से प्रेरित लगता है. KTM Duke 160 तीन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है – सिल्वर मैट, ऑरेंज और ब्लू.

homeauto

KTM ने इंडिया में लॉन्च की 160cc की सबसे ‘पावरफुल’ बाइक



Source link