Last Updated:
MP Web GIS 2.0: MP सरकार ने Web GIS 2.0 लॉन्च किया, जिससे जमीन का रिकॉर्ड, टैक्स की जानकारी, केस स्टेटस और खसरा-खतौनी अब मोबाइल और व्हाट्सएप पर मिलेंगे. जानें इसकी पूरी सुविधा और फायदे.
मध्य प्रदेश सरकार ने जमीन से जुड़ी परेशानियों को खत्म करने के लिए बड़ा कदम उठाया है. भोपाल में राज्य सरकार ने भू-अभिलेख पोर्टल का नया संस्करण Web GIS 2.0 लॉन्च कर दिया है. अब जमीन के कागज़, टैक्स की जानकारी, केस स्टेटस से लेकर खसरा-खतौनी तक सब कुछ आपके मोबाइल पर, वो भी व्हाट्सएप के जरिए मिल जाएगा.
पहले जमीन के किसी भी काम के लिए पटवारी या तहसील कार्यालय के कई चक्कर लगाने पड़ते थे. अब Web GIS 2.0 की मदद से ये झंझट खत्म हो जाएगा. केस की अगली तारीख, रिकॉर्ड अपडेट और अन्य जरूरी जानकारी सीधे मोबाइल पर SMS के जरिए मिल जाएगी.
आधार कार्ड और समग्र आईडी से अपनी जमीन की ई-केवाईसी खुद पूरी करें.
इससे कोई भी आपकी प्रॉपर्टी को फर्जी तरीके से बेच नहीं पाएगा.
यह पोर्टल 20 से ज्यादा सरकारी विभागों से जुड़ा है. इसमें आपको मिलेंगे
खसरा, खतौनी, नक्शा, ऋण पुस्तिका की प्रमाणित कॉपी व्हाट्सएप पर
सुरक्षा भी होगी पुख्ता