कलेक्टर और SP ने समारोह स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उमरिया के अमर शहीद स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल मंगलवार को पूरी हो गई। कलेक्टर धरणेंद्र कुमार जैन और पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने तैयारियों का का जायजा लिया।
.
मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कलेक्टर धरणेंद्र कुमार जैन करेंगे। रिहर्सल के दौरान पुलिस, वन विभाग, एनसीसी कैडेट और स्काउट गाइड ने मार्च पास्ट किया।
विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
बारिश से बचाव के इंतजाम किए बारिश की संभावना को देखते हुए दर्शक दीर्घा में वाटरप्रूफ टेंट लगाए गए हैं। बच्चों और बुजुर्गों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है।
परेड और कार्यक्रमों का निरीक्षण
अधिकारियों ने मंच, ध्वज स्थल और परेड का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

अधिकारियों ने परेड का निरीक्षण किया।
सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान
स्टेडियम के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। यातायात को सुचारू रखने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात किया गया है। समारोह में आने वाले लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।