एड्स नियंत्रण के लिए आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण: गर्भवती की एचआईवी जांच अनिवार्य, टोल फ्री नंबर से मिलेगी मदद – shajapur (MP) News

एड्स नियंत्रण के लिए आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण:  गर्भवती की एचआईवी जांच अनिवार्य, टोल फ्री नंबर से मिलेगी मदद – shajapur (MP) News


शाजापुर जिला चिकित्सालय में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तहत आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया।

.

बुधवार को आयोजित प्रशिक्षण में आशा कार्यकर्ताओं को गर्भवती महिलाओं की प्रथम तिमाही में एचआईवी जांच कराने के निर्देश दिए गए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक एचआईवी/एड्स से जुड़ी जानकारी पहुंचाना था।

प्रशिक्षण में एचआईवी/एड्स से संबंधित टोल फ्री नंबर 1097 और 2017 एक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में आईसीटीसी काउंसलर उदय सिंह राजपूत, डीसीएम संगीता और टीआई से ओआरडब्ल्यू प्रवीण शर्मा सहित आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एचआईवी (HIV) के लक्षण और बचाव

शुरुआती लक्षण

(संक्रमण के 2–4 हफ्तों में दिखाई दे सकते हैं।)

  • बुखार, ठंड लगना,गले में खराश,थकान और कमजोरी
  • मांसपेशियों या जोड़ों में दर्द
  • सूजी हुई लसीका ग्रंथियां,त्वचा पर लाल दाने,सिरदर्द
  • कई बार शुरुआती लक्षण हल्के होते हैं। नजरअंदाज हो सकते हैं। बिना इलाज के एचआईवी धीरे-धीरे एड्स (AIDS) में बदल सकता है।

बचने के उपाय

  • सुरक्षित यौन संबंध रखें (कंडोम का इस्तेमाल करें)
  • एक ही सुई/सीरिंज का पुनः उपयोग न करें
  • ब्लड ट्रांसफ्यूजन के समय सिर्फ स्क्रीन किया हुआ रक्त लें
  • संक्रमित व्यक्ति के रेजर, टूथब्रश जैसे निजी सामान का उपयोग न करें
  • गर्भवती महिला संक्रमित हो तो डॉक्टर की सलाह से दवाएं लें, ताकि बच्चे में संक्रमण न फैले
  • संक्रमण की आशंका पर तुरंत एचआईवी टेस्ट कराएं



Source link