मुरैना जिले के कैलारस थाना क्षेत्र में एक युवती ने कट्टे की नौक पर उसके साथ बलात्कार किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने मंगलवार को अपने माता-पिता के साथ थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर मेडिकल परीक्षण कर
.
उचांड गांव निवासी युवती ने बताया कि 28 जून 2025 को शहदपुर गांव निवासी युवक अवदीप धाकड़ उसके घर आया और घर के पीछे बातचीत के लिए बुलाया। वहां आरोपी ने उसके सिर पर कट्टा रखकर करीब 700 मीटर दूर स्थित पत्थर की खदान पर ले जाकर बलात्कार किया। युवती के अनुसार, आरोपी ने घटना के बाद धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो वह उसके परिवार को जान से मार देगा।
वीडियो वायरल होने के बाद मामला दर्ज पुलिस के अनुसार, युवती और आरोपी एक-दूसरे को पहले से जानते थे। 28 जून को दोनों पत्थर की खदान पर मिले थे, जहां उनकी नजदीकियों का एक व्यक्ति ने छिपकर वीडियो बना लिया। बाद में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने से युवती की बदनामी होने लगी, जिसके बाद परिजनों के साथ उसने बलात्कार का मामला दर्ज कराया।
कैलारस थाना प्रभारी बीरेश सिंह कुशवाह ने बताया कि युवती के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। वायरल वीडियो ढाई महीने पुराना है। यह वीडियो किसने बनाया और वायरल किया, इसकी जांच जारी है। आरोपी की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।