किराना दुकान में भीषण आग, 10 फीट ऊंची लपटें उठीं: सागर में परिवार फंसा, ग्रामीणों और CRPF जवान ने बचाई जान – Sagar News

किराना दुकान में भीषण आग, 10 फीट ऊंची लपटें उठीं:  सागर में परिवार फंसा, ग्रामीणों और CRPF जवान ने बचाई जान – Sagar News


सागर के नरयावली थाना क्षेत्र के ग्राम जरुआखेड़ा में मंगलवार देर रात एक किराना दुकान में भीषण आग लग गई। आग की 10 फीट ऊंची लपटें देखकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बुझाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन आग लगातार फैलती गई। इस दौरान पहली मंजिल पर रह रहा एक परिव

.

जानकारी के अनुसार, मुख्य रोड पर स्थित सौरभ अग्रवाल की किराना दुकान की पहली मंजिल पर उनके चचेरे भाई पवन अग्रवाल का परिवार रहता है। देर रात अज्ञात कारणों से दुकान में आग लग गई और कुछ ही देर में उसने विकराल रूप ले लिया। परिवार के लोग शोर मचाने लगे, तभी ग्रामीण और जवान ने मिलकर उन्हें बाहर निकाला।

घटनास्थल पर पुलिस और फायर फाइटर मौजूद।

तीन फायर गाड़ियों ने आग पर पाया काबू आग की सूचना पर नरयावली थाना पुलिस और फायर फाइटर गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। खुरई, सागर और बांदरी से कुल तीन फायर टेंडर बुलाए गए और करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग में किराना दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर आग के कारण और नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है।



Source link