Last Updated:
Who Is Mukhtar Hussain Replaces Akash Deep: आकाश दीप की जगह मुख्तार हुसैन को ईस्ट जोन टीम में जगह मिली है. चोट की वजह से आकाश दीप दलीप ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. मुख्तार हुसैन अपनी तेज स्पीड के लिए जाने जाते हैं…और पढ़ें

नई दिल्ली. टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज आकाश दीप दलीप ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे. दलीप ट्रॉफी का आयोजन 28 अगस्त से 11 सितंबर तक बेंगलुरु में होगा. बिहार के 28 वर्षीय तेज गेंदबाज आकाश दीप घरेलू क्रिकेट में बंगाल का प्रतिनिधित्व करते हैं. आकाश दीप को हाल में भारत के इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान फिटनेस संबंधी कुछ समस्या हुई जिसकी वजह से वह 6 टीमों कें दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे. आकाश दीप ने इंग्लैंड में भारत के लिए तीन टेस्ट खेले और 13 विकेट लिए. उन्हें पिछले सप्ताह ईस्ट जोन की टीम में शामिल किया गया था, लेकिन अब उनकी जगह असम के तेज गेंदबाज मुख्तार हुसैन को टीम में लिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘आकाश दीप की दलीप ट्रॉफी में क्यों नहीं खेल पाएंगे. इसकी साफ साफ वजह पता नहीं चल पाई है, हालांकि ऐसाी उम्मीद जताई जा रही है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से लौटने पर वह शायद पूरी तरह से फिट नहीं हैं. इसलिए उन्होंने दलीप ट्रॉफी से बाहर होने का फैसला लिया है.
आकाश दीप का टेस्ट रिकॉर्ड
दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए ईस्ट जोन की टीम: ईशान किशन (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), संदीप पटनायक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीराम पॉल, शरनदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज सिंधु जायसवाल, मुकेश कुमार, मुख्तार हुसैन, मोहम्मद शमी.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें