ग्रंथालय विज्ञान में कैरियर पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ – Sagar News

ग्रंथालय विज्ञान में कैरियर पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ – Sagar News


शासकीय जिला ग्रंथालय सागर के तत्वावधान एवं यंग लाइब्रेरियन एसोसिएशन सागर चैप्टर के सहयोग से ग्रंथालय विज्ञान के जनक डॉ. एसआर रंगनाथन की जन्म जयंती व लाइब्रेरियन दिवस पर ग्रंथालय विज्ञान में कैरियर पर संगोष्ठी का आयोजन शासकीय जिला ग्रंथालय में किया ग

.

लाइब्रेरियन पेशा जुनून चाहता है और जो समर्पित भाव से इस कोर्स को करता है उसकी नौकरी पक्की। डॉ. सराफ ने लाइब्रेरी साइंस में नौकरी के उपयोगी टिप्स भी बताए। इस अवसर पर सेवानिवृत लाइब्रेरियन डॉ. डीके अग्रवाल, डॉ. अजित जैन, डॉ. शैलेश आचार्य, डॉ. मुकेश साहू, डॉ. पवन खटीक, डॉ. गुलाब देवी, डॉ. एसपी दांगी, संतोष कोरी, संतोष सेन, नेहा दुबे, डॉ. मनीष नेमा, साक्षी जैन को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉ. संजय जैन, पंकज सोनी, रक्तवीर समीर जैन, पवन जैन, चंद्रपाल यादव, प्रगति बिल्थरिया, प्रियंका कटारे, राजेश सिंह ठाकुर, विशाल सूर्यवंशी, तुलसी राम केवट व पिंकी रजक सहित जिले के लाइब्रेरियन, छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।



Source link