Last Updated:
Jabalpur Bank Robbery Update: जबलपुर के ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक डकैती में पुलिस वहां तक पहुंच गई, जहां बदमाश छिपे थे. ये पता चला कि ये बदमाशा उत्तराखंड के शहर…

Jabalpur News: जबलपुर में हुई 15 करोड़ की बैंक डकैती में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं. पुलिस बदमाशों के उस ठिकाने तक पहुंच गई है, जहां वे करबी 20 दिन से छिपे थे. करीब 6-7 लोग यहां एक किराए का कमरा लेकर रह रहे थे. खितौला स्थित ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक में हुई डकैती के पुलिस की तमाम टीमें जगह-जगह दबिश दी रही थी. इसी कड़ी में ये सफलता मिली है.
सूत्रों के अनुसार, लूट के आरोपी मझौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत इंद्राना में छिपे थे. पुलिस ने जानकारी के आधार पर दबिश दी तो पता चला कि आरोपी 20 दिनों से एक किराए के मकान में रह रहे थे. उन्होंने फर्जी आधार कार्ड के जरिए मकान किराए पर लिया था. खुद को फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताकर ग्रामीणों को गुमराह किया था. ग्रामीणों के मुताबिक, मकान में 4 से 7 लोग रह रहे थे.
पुलिस ने मौके से कई अहम सुराग बरामद किए हैं, जिनमें पानी और शराब की बोतलें, सिगरेट, टूथपेस्ट और टंग क्लीनर शामिल हैं. इसके अलावा, घर के अंदर से बिना नंबर की बाइक भी जब्त की गई है. बताया जा रहा कि पुलिस को ऐसे कुछ सबूत हाथ लगे हैं, जिससे यह पता चला है कि बदमाश देहरादून के रहने वाले हैं. इसके बाद पुलिस ने बदमाशों के पूरे नेटवर्क की पड़ताल शुरू कर दी है. टीमों को शक है कि इस लूट में और भी लोग शामिल हैं. घटना के पीछे एक बड़ा आपराधिक गिरोह हो सकता है.
जल्द गिरफ्तार होंगे बदमाश
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बरामद सामान और जब्त बाइक से मिले सुरागों के आधार पर जल्द ही मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. फिलहाल, पूरे मामले की जांच तेज कर दी गई है. एमपी पुलिस की टीम को उत्तराखंड के देहरादून भी भेजा जाएगा, ताकि वहां से भी कोई पुख्ता जानकारी हाथ लग सके. पुलिस सूत्रों के अनुसार, कुछ ऐसे सबूत भी मिले हैं, जिससे बदमाश तक जल्द ही टीमें पहुंच जाएंगी.
इतने की हुई डकैती
बता दें, 11 अगस्त सोमवार की सुबह 9 बजे जबलपुर में बड़ी बैंक डकैती हुई. सिहोरा में सुबह नेशनल हाईवे और खितौला मोड़ के पास स्थित इसाफ माइक्रो फाइनेंस बैंक की शाखा म 5 नकाबपोश बदमाश घुस गए और हथियार के बल पर लॉकर की चाभी ले ली. करीब 14 किलो 875 ग्राम सोना एवं ₹5 लाख 70 हजार रुपये नकद लूट लिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बाइक से फरार हो गए थे. तब से पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें इन बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही हैं.