मुरैना में स्वतंत्रता दिवस के पहले बुधवार शाम पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर तिरंगा यात्रा निकाली। चंबल रेंज के डीआईजी सुनील कुमार जैन के नेतृत्व में यह यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी। शाम 4:30 बजे पुलिस लाइन मुरैना से यात्रा की
.
एमएस रोड, शहीद रामप्रसाद बिस्मिल संग्रहालय, पुराना बस स्टैंड और भीमराव अंबेडकर स्टेडियम होते हुए यात्रा पुनः पुलिस लाइन में समाप्त हुई। डीआईजी सुनील कुमार जैन ने कहा कि तिरंगा हमारी आन, बान और शान है।
इस यात्रा का उद्देश्य जनता और पुलिस बल के बीच तिरंगे के प्रति प्रेम और सम्मान की भावना को मजबूत करना है। यात्रा में प्रभारी एसपी (एडिशनल एसपी) सुरेंद्र प्रताप सिंह डाबर, सीएसपी दीपाली चंदौरिया, जिले के सभी टीआई और पुलिसकर्मी शामिल रहे।