रायसेन में केंद्रीय कृषि मंत्री और क्षेत्रीय सांसद शिवराज सिंह चौहान की तिरंगा यात्रा स्वदेशी मार्च के दौरान अप्रत्याशित नजारा देखने को मिला. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में खाली कुर्सियां देख भाजपा नेताओं के हाथ-पांव फूल गए. सूत्रों के मुताबिक, खाली कुर्सियों को देखकर शिवराज सिंह चौहान काफी देर तक मंच पर नहीं पहुंचे. इस दौरान भाजपा नेता और विधायक लगातार लोगों से कुर्सियों पर बैठने का आग्रह करते नजर आए. लेकिन, जब स्थिति में बदलाव नहीं आया, तो खाली कुर्सियों को हटा दिया गया. बता दें, शिवराज सिंह चौहान विदिशा-रायसेन लोकसभा सीट से सांसद हैं और उनके साथ उनकी पत्नी साधना सिंह व जिले के भाजपा विधायक भी मंच पर मौजूद थे.