निवाड़ी में कलेक्टर ने फहराया 50 फीट ऊंचा तिरंगा: स्वच्छता और नशामुक्ति संदेश के साथ निकली रैली; प्रतिभागियों ने ली शपथ – Niwari News

निवाड़ी में कलेक्टर ने फहराया 50 फीट ऊंचा तिरंगा:  स्वच्छता और नशामुक्ति संदेश के साथ निकली रैली; प्रतिभागियों ने ली शपथ – Niwari News


कलेक्टर लोकेश कुमार 50 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

निवाड़ी जिले की ओरछा में स्वतंत्रता दिवस से पहले देशभक्ति का का उत्साह देखने को मिल रहा है। ‘हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता’ अभियान के तहत ओरछा तहसील के मुख्य चौराहे पर कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने 50 फीट ऊंचा और 30×20 फीट आकार का राष्ट्रीय ध्वज फहरा

.

प्रदेश सरकार के निर्देश पर 2 से 15 अगस्त तक चल रहे इस अभियान का उद्देश्य तिरंगा फहराने के साथ-साथ स्वच्छता और नशामुक्त भारत का संदेश देना है। इस मौके पर उन्होंने लोगों को नशामुक्त रहने की शपथ भी दिलाई।

कंचना घाट पर हुए विशेष कार्यक्रम में नगर पंचायत की टीम, स्थानीय कलाकारों और विद्यार्थियों ने तिरंगे के रंगों से रंगोली बनाई।

उत्साह और मनोरंजन के साथ छात्राओं ने रंगोली बनाई।

रैली में हजारों छात्र शामिल हुए कंचना घाट से केशव भवन तक निकाली गई रैली में हजारों छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इस रैली में नगर पंचायत अध्यक्ष शिशुपाल सिंह राजपूत, तहसीलदार सुनील वाल्मिक, नगर परिषद सीएमओ रामस्वरूप पटेरिया, उपाध्यक्ष अनिल यादव और थाना प्रभारी रामबाबू शर्मा सहित कई स्कूलों के प्राचार्य, प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षक, सामाजिक संगठनों के सदस्य और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया।

नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई रैली शुरू होने से पहले सभी प्रतिभागियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई। कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने मंच से लोगों से वादा करवाया कि वे खुद नशे से दूर रहेंगे और अपने परिवार व समाज को भी नशामुक्ति के लिए प्रेरित करेंगे।

कलेक्टर ने प्रतिभागियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई।

कलेक्टर ने प्रतिभागियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई।

तिरंगा सिर्फ झंडा नहीं, राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है अपने संबोधन में कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने कहा कि हमारा तिरंगा सिर्फ एक झंडा नहीं, बल्कि यह आजादी, त्याग, बलिदान और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है।

इस अभियान के जरिए हम न केवल तिरंगे का सम्मान कर रहे हैं, बल्कि स्वच्छता और नशामुक्त भारत का संकल्प भी ले रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों में समाज के हर वर्ग की भागीदारी यह साबित करती है कि स्वतंत्रता दिवस सिर्फ एक दिन का पर्व नहीं, बल्कि यह हमारे जीवन का गर्व और गौरव है।



Source link