छिंदवाड़ा जिले में यूरिया की मांग को लेकर किसानों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। विगत कई दिनों से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार सुबह परासिया विधानसभा क्षेत्र में किसानों ने यूरिया न मिलने पर परासिया-छ
.
जाम की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों से चर्चा की। परासिया SDM शुभम कुमार ने समझाइश देते हुए भरोसा दिलाया कि टोकन के अनुसार सभी किसानों को यूरिया वितरित किया जाएगा।
जाम के दौरान सड़क पर उतरें किसान
कलेक्टर बोले- किसानों को परेशान होने की जरूरत नहीं जिला कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने किसानों से संयम बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिले में सभी के लिए पर्याप्त यूरिया उपलब्ध है और लगातार नई खेप भी मंगाई जा रही है, इसलिए किसानों को परेशान होने की जरूरत नहीं है।
कलेक्टर के निर्देश के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में यूरिया वितरण शुरू किया गया, ताकि व्यवस्था बनाए रखते हुए सभी किसानों तक समय पर खाद पहुंच सके।