बुरहानपुर में धारदार हथियार से महिला की हत्या: पोस्टमार्टम को लेकर विरोध में उतरे लोग, एसपी की समझाइश के बाद माने, आरोपी गिरफ्तार – Burhanpur (MP) News

बुरहानपुर में धारदार हथियार से महिला की हत्या:  पोस्टमार्टम को लेकर विरोध में उतरे लोग, एसपी की समझाइश के बाद माने, आरोपी गिरफ्तार – Burhanpur (MP) News


सुरक्षा की दृष्टि से शिकारपुरा थाने में अतिरिक्त पुलिस फोर्स लगाया गया है।

बुरहानपुर के शिकारपुरा थाना क्षेत्र के सिलमपुरा में बुधवार शाम 6 बजे एक महिला की हत्या कर दी गई। 40 साल की शारदा सिरतुरे पर महाराष्ट्र के अंतुर्ली के रहने वाले उनके परिचित ने धारदार हथियार से हमला किया। हमले में गंभीर रूप से घायल शारदा को जिला अस्पता

.

पुलिस ने जांच शुरू की, आरोपी गिरफ्तार घटना की जानकारी मिलते ही एसपी आशुतोष बागरी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की। शुरुआती जांच में मामला आपसी संबंधों से जुड़ा बताया जा रहा है।

पोस्टमार्टम का विरोध कर रहे लोगों को एसपी ने दी समझाइश हत्या की खबर फैलते ही हिंदू संगठनों के पदाधिकारी बड़ी संख्या में शिकारपुरा थाने पहुंचे और आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

पोस्टमार्टम को लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई, लेकिन एसपी बागरी ने समझाया कि न्याय के लिए यह जरूरी है। काफी देर समझाने के बाद लोग मान गए और पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जल्द ही मामले की पूरी सच्चाई सामने आने की बात कही गई है।

एसपी ने काफी देर तक हिन्दू संगठन पदाधिकारियों को समझाईश दी



Source link