भिंड कलेक्टर ने गौरी तालाब में नौका विहार किया: देशभक्ति के नारे लगाए; मंत्री राकेश शुक्ला गोरमी, रौन में निकालेंगे तिरंगा यात्रा – Bhind News

भिंड कलेक्टर ने गौरी तालाब में नौका विहार किया:  देशभक्ति के नारे लगाए; मंत्री राकेश शुक्ला गोरमी, रौन में निकालेंगे तिरंगा यात्रा – Bhind News


गौरी तालाब में नौका विहार करते कलेक्टर संग अन्य अधिकारी गण। वंदे मातरम्, भारत माता के लगाए जयकारे लगे।

स्वतंत्रता दिवस से पहले भिंड जिले में तिरंगे की शान और स्वच्छता का संदेश जोर-शोर से गूंज रहा है। “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता” अभियान के तहत बुधवार को जिलेभर में तिरंगा यात्राएं और स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुए।

.

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला आज (बुधवार) गोरमी, मेहगांव और रौन में तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे। उन्होंने लोगों को राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान और सफाई के प्रति जागरूक होने का आह्वान किया है।

इधर, भिंड कलेक्टर संजीत श्रीवास्तव ने अनोखे अंदाज में संदेश देते हुए गौरी सरोवर में नौका विहार किया। हाथों में तिरंगा लिए कलेक्टर ने अपील की कि 15 अगस्त को हर घर पर तिरंगा फहराया और स्वच्छ भारत के संकल्प को पूरा करें। नौका पर अधिकारियों और बच्चों के साथ गूंजे “वंदे मातरम्” और “भारत माता की जय” के नारों ने माहौल को देशभक्ति से भर दिया।

कार्यक्रम में किशोरी स्पोर्ट्स क्लब, किशोरी पब्लिक स्कूल, खेल एवं युवा कल्याण विभाग और जन अभियान परिषद का विशेष सहयोग रहा। स्कूली छात्र-छात्राओं ने चित्रकला प्रतियोगिता के जरिए तिरंगा और स्वच्छता के रंग बिखेरे। जिलेभर के सरकारी व निजी स्कूलों में भी तिरंगा यात्रा और स्वच्छता अभियान के तहत गतिविधियां आयोजित हुईं।

जिले के प्रशासनिक अफसर भी मौजूद रहे इस अवसर पर अपर कलेक्टर एल.के. पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर अंकुर रवि गुप्ता, रक्षित निरीक्षक पुलिस लाइन अरविंद सिकरवार, प्रभारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग रामबाबू कुशवाहा, संचालक किशोरी स्पोर्ट्स क्लब व वोट क्लब भिंड राधे गोपाल यादव, बृजबाला यादव, बलराम सोनी, नीतू सोनी, साधना तोमर, नीरज सिंह बघेल, अनिल श्रीवास, प्रमोद गुप्ता सहित कई लोग मौजूद रहे। गौरी सरोवर से लेकर गांव-गांव तक फैली तिरंगा लहर ने आजादी के पर्व को लेकर जिले का माहौल देशभक्ति और उत्साह से भर दिया।

स्कूली छात्रों ने चित्रकला प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए तिरंगे की आन-बान-शान और स्वच्छता के महत्व पर संदेश दिए।

नौका विहार के दौरान का दृश्य।

गौरी तालाब के किनारे सभी अधिकारी गणों ने तिरंगा यात्रा व स्वच्छता अभियान का दिया संदेश।

गौरी तालाब के किनारे सभी अधिकारी गणों ने तिरंगा यात्रा व स्वच्छता अभियान का दिया संदेश।

स्कूली छात्रों ने चित्रकला प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और तिरंगा की आन-बान-शान बताई। स्वच्छता का जीवन में महत्व बताया।

स्कूली छात्रों ने चित्रकला प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और तिरंगा की आन-बान-शान बताई। स्वच्छता का जीवन में महत्व बताया।



Source link