मंदसौर में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्रीय संचालक का दौरा: दवाओं की जांच, प्रसूताओं से बातचीत की; टीकाकरण का जायजा लिया – Mandsaur News

मंदसौर में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्रीय संचालक का दौरा:  दवाओं की जांच, प्रसूताओं से बातचीत की; टीकाकरण का जायजा लिया – Mandsaur News


क्षेत्रीय संचालक ने मरीजों की समस्याएं जानीं।

मंदसौर में बुधवार सुबह उज्जैन संभाग के स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्रीय संचालक डॉ. डी.के. पिप्पल ने स्वास्थ्य संस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धुंधड़का में दवाओं की उपलब्धता और उनके उपयोग की जांच की।

.

डॉ. पिप्पल ने मरीजों से सीधे बात की। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना के तहत प्रसूता महिलाओं से भी बातचीत की। अस्पताल की स्वच्छता और अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया।

दस्तक अभियान के तहत किए गए कामों को चेक किया निरधारी गांव में चल रहे टीकाकरण सत्र का जायजा लिया। दस्तक अभियान के तहत किए गए कार्यों का बैक-चेक किया। मुल्तानपुरा गांव में जीबीएस संक्रमण की स्थिति का आकलन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।



Source link