बालाघाट जिले के सीएम राइज स्कूल खैरलांजी में एक मजदूर की मौत को पहले गिरने से हुई दुर्घटना बताया गया था, लेकिन पुलिस जांच में यह हत्या का मामला निकला है। इस मामले में खैरलांजी पुलिस ने हत्या और सबूत मिटाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
.
बता दें कि 8 अगस्त की रात करीब 8:30 बजे मजदूर राजेन्द्र उर्फ राजू राहंगडाले का अपने साथी नीलेश चौड़े से काम नहीं करने को लेकर विवाद हो गया था। इसमें नीलेश ने फावड़े से राजेन्द्र के सिर पर हमला कर दिया।
इसके बाद नीलेश और उसके साथियों ने इसे गिरने से हुई दुर्घटना बताकर राजेन्द्र को खैरलांजी अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर हालत होने के कारण उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां 10 अगस्त को उसकी मौत हो गई। राजेन्द्र के काका भाई कुंजीलाल राहंगडाले ने उसकी मौत पर शक जताया था।
एसडीओपी बोले- नीलेश ने जुर्म कबूला
पुलिस ने पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट और जांच के बाद मामले का खुलासा किया। एसडीओपी अभिषेक चौधरी ने बताया कि पूछताछ में नीलेश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसने विवाद के बाद फावड़े से राजेन्द्र पर हमला किया था।
हत्या में इस्तेमाल फावड़ा बरामद
नीलेश ने यह भी बताया कि हत्या को छिपाने के लिए सुपरवाइजर रूपेश भालेकर और उसके कर्मचारी नरेंद्र उर्फ चंटी टेंभरे और विनोद उर्फ गोलू टेंभरे ने मिलकर कमरे में फैले खून को कपड़े से साफ किया और खून लगे कपड़े को डीजल डालकर जला दिया।
पुलिस ने इन चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल किया गया फावड़ा भी बरामद कर लिया है।