विदिशा ने डोनाल्ड ट्रंप का पुतला फूंका: 50% टैरिफ के विरोध में ग्रामीणों ने जताया विरोध, लोगों से की स्वदेशी अपनाने की अपील – Vidisha News

विदिशा ने डोनाल्ड ट्रंप का पुतला फूंका:  50% टैरिफ के विरोध में ग्रामीणों ने जताया विरोध, लोगों से की स्वदेशी अपनाने की अपील – Vidisha News


विदिशा जिले में ग्रामीणों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला फूंका है। अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए। लटेरी तहसील के मुरारिया गांव में सरपंच आशीष जैन के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।

.

स्वदेशी अपनाने की अपील की प्रदर्शनकारियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला दहन किया। उन्होंने भारत माता की जय, स्वदेशी अपनाओ-विदेशी वस्तुएं छोड़ो और भारत विरोधी नीतियां बंद करो के नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि 50% टैरिफ की नीति किसानों, उद्योगपतियों और निर्यातकों के हितों के खिलाफ है।

सरपंच आशीष जैन ने ग्रामीणों से विदेशी कंपनियों के सामान का बहिष्कार करने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वदेशी सामान अपनाने से देश की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

इसी तरह आनंदपुर में जन चेतना मंच के कार्यकर्ताओं ने भी विरोध रैली निकाली गई थी। उन्होंने ट्रंप का पुतला जलाया और चेतावनी दी कि अगर भारत विरोधी नीतियां नहीं रुकीं तो विरोध और तेज होगा।

देखिए प्रदर्शन के दौरान की तस्वीरें

अमेरिका के खिलाफ नारेबाजी करते लोग

ग्रामीणों ने ट्रंप का पुतला जलाया

ग्रामीणों ने ट्रंप का पुतला जलाया



Source link