हर घर तिरंगा और हर घर स्वच्छता तरंग मिलन समारोह में कलेक्टर और एसपी का मार्गदर्शन रहा।
विदिशा पुलिस लाइन में आजादी के अमृत महोत्सव और स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हर घर तिरंगा और हर घर स्वच्छता तरंग मिलन समारोह में कलेक्टर अंशुल गुप्ता और एसपी रोहित काशवानी का मार्गदर्शन रहा।
.
कार्यक्रम में अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर, एएसपी डॉ. प्रशांत चौबे समेत अलग-अलग विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। एसपी रोहित काशवानी ने ‘पल पल दिल के पास’ गाना गाया। डॉ. प्रशांत चौबे ने ‘ये देश है वीर जवानों का’ गीत प्रस्तुत किया।
स्थानीय कलाकारों और पुलिस बैंड ने भी प्रस्तुतियां दीं।
राष्ट्रहित में योगदान देने वाले पत्रकारों को सम्मानित किया गया कोतवाली टीआई आनंद राज ने ‘मेरा रंग दे बसंती चौला’ गाया। निरीक्षक योगेंद्र साहू ने मौसम पर आधारित गीत पेश किया। स्थानीय कलाकारों और पुलिस बैंड ने भी प्रस्तुतियां दीं। समारोह में समाज में जनजागरण और राष्ट्रहित में योगदान देने वाले पत्रकारों को सम्मानित किया गया। पत्रकारों ने कहा कि विदिशा एसपी के नेतृत्व में पुलिस-प्रशासन जनसंपर्क और सामुदायिक सहभागिता में नई मिसाल कायम कर रहा है।

कार्यक्रम में अपर कलेक्टर, एएसपी समेत अलग-अलग विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।