शाजापुर में जून से अगस्त तक सिर्फ 11 इंच बारिश: पिछले साल से 17 इंच कम पानी गिरा, अगले दो दिनों में बारिश की संभावना – shajapur (MP) News

शाजापुर में जून से अगस्त तक सिर्फ 11 इंच बारिश:  पिछले साल से 17 इंच कम पानी गिरा, अगले दो दिनों में बारिश की संभावना – shajapur (MP) News



जिले में 29 जुलाई के बाद से अब तक बारिश नहीं हुई है।

शाजापुर जिले में इस मानसून सीजन में बारिश की कमी से लोग परेशान हैं। जिले में अगस्त में अब तक बारिश तेज बारिश नहीं हुई है। प्रदेश में 15 जून से मानसून सक्रिय हुआ था। जिले में आखिरी बार 29 जुलाई को कुछ देर के लिए हल्की बूंदाबांदी हुई थी। तब से आसमान सा

.

जिले में अब तक केवल 11 इंच बारिश

बारिश की कमी से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। पिछले एक हफ्ते से तापमान 30 डिग्री से ऊपर बना हुआ है। पिछले साल इस समय तक 28 इंच पानी गिरा था। इस साल अब तक केवल 11 इंच बारिश दर्ज की गई है। चीलर बांध का जलस्तर भी घटकर लगभग 3 फीट रह गया है।

15 से 20 अगस्त के बीच बारिश की संभावना

मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र कुमार दीक्षित ने बताया कि बांध में मौजूद पानी से अगले तीन महीने तक की जरूरतें पूरी की जा सकती हैं। मौसम विशेषज्ञ सत्येंद्र धनोतिया ने 15 से 20 अगस्त के बीच बारिश होने की संभावना जताई है।



Source link