वीर सावरकर स्टेडियम में परेड और ध्वजारोहण की तैयारी का निरीक्षण करते अधिकारी।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह 15 अगस्त को वीर सावरकर स्टेडियम में आयोजित होगा। मुख्य अतिथि नवकरणीय ऊर्जा मंत्री और श्योपुर जिले के प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला सुबह 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और परेड की सलामी लेंगे।। इसके बाद
.
मुख्य समारोह की तैयारियों को लेकर बुधवार को फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल आयोजित हुई। कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा, पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन ने परेड, ध्वजारोहण, सलामी, मुख्य अतिथि के स्वागत, उद्बोधन और पुरस्कार वितरण तक की सभी गतिविधियों का अवलोकन किया।
इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागों को तैयारियों और व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
रिहर्सल में मार्च पास्ट करते पुलिस और एनसीसी के जवान।
समारोह के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का प्रदेशवासियों के नाम संदेश बड़े एलईडी स्क्रीन के माध्यम से लाइव प्रसारित किया जाएगा। समारोह के अंत में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय, एडिशनल एसपी प्रवीण भूरिया, एसडीएम गगन मीणा, डिप्टी कलेक्टर संजय जैन, बीएस श्रीवास्तव, एसडीओपी राजीव गुप्ता, सीएमओ राधेरमण यादव, तहसीलदार मनीषा मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
स्वतंत्रता दिवस के दिन मुख्य अतिथि राकेश शुक्ला ग्राम रायपुरा स्थित शासकीय हाईस्कूल में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे और स्कूली बच्चों के साथ बैठकर भोजन करेंगे।