बड़वानी जिले के ठीकरी थाना क्षेत्र में एक तेंदुए का शावक सड़क हादसे में घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि दवाना और कुआं के बीच किसी वाहन ने शावक को टक्कर मार दी, जिससे वह बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ा।
.
राहगीरों और स्थानीय लोगों ने जब शावक को सड़क किनारे घायल अवस्था में देखा तो भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने तत्काल इस घटना की सूचना पुलिस और वन विभाग को दी। जानकारी मिलने के दो घंटे बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया।
वन विभाग के अधिकारी का बयान
राजपुर के रेंजर विकास जमरे ने बताया कि उन्हें रात 8:30 बजे घटना की सूचना मिली थी और उनकी टीम आधे घंटे में ही मौके पर पहुंच गई थी। उन्होंने बताया कि घायल तेंदुए का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया है। उसे आगे के इलाज के लिए बड़वानी जिला मुख्यालय ले जाया जा रहा है, जहां उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।
देखिए घायल तेंदुआ शावक की तस्वीरें

