सारी हदें पार… बेटों ने पहले हाथ बांधे, फिर पिता को नहर में फेंका, सुनकर कांप उठे लोग!

सारी हदें पार… बेटों ने पहले हाथ बांधे, फिर पिता को नहर में फेंका, सुनकर कांप उठे लोग!


Last Updated:

Son Kills Father Jabalpur: जबलपुर में दो बेटों ने अपने 55 वर्षीय पिता के कथित तौर पर हाथ बांधकर उन्हें नहर में फेंक दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. पुलिस ने इस संबंध में हत्या का एक मामला दर्ज करके दोनों आरोपी बेटो…और पढ़ें

सारी हदें पार... बेटों ने पहले हाथ बांधे, फिर... सुनकर कांप उठे लोग!फाइल फोटो.
Jabalpur News. जबलपुर में रिश्तों को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है. यहां दो सगे बेटों ने मिलकर अपने ही 55 वर्षीय पिता की जान ले ली. आरोप है कि दोनों ने पहले पिता के हाथ बांधे, फिर उन्हें बेरहमी से नहर में फेंक दिया। पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों बेटों को गिरफ्तार कर हत्या का केस दर्ज कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक, यह घटना मझगवां थाना क्षेत्र के ग्राम अगरिया में रविवार देर रात को हुई और पीड़ित का शव मंगलवार को बरामद किया गया. मझगवां थाना प्रभारी हर दयाल सिंह ने बताया कि गिरनी कुमार चक्रवर्ती (55) का शव अगरिया गांव से 10 किलोमीटर दूर नहर में तैरता मिला. उन्होंने कहा कि पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस को गिरनी कुमार चक्रवर्ती के एक रिश्तेदार ने बताया कि चाचा (गिरनी) को उनके दोनों बेटे रविवार की रात को हाथ बांधकर ले जा रहे थे. रिश्तेदार ने बताया कि पूछने पर उसके चचेरे भाइयों ने उसे बताया कि वह चाचा को सिद्ध बाबा छोड़ने जा रहे हैं. सिंह ने कहा कि इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपी बेटों संतोष चक्रवर्ती (28) और अजय चक्रवर्ती (25) को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने पिता की हत्या करना स्वीकार कर लिया.

पिता करते थे मारपीट
पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उनके पिता अक्सर शराब के नशे में घर के सदस्यों के साथ मारपीट किया करते थे और उनकी इन हरकतों से परेशान होकर उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने पहले अपने पिता को मारा-पीटा और उनके दोनों हाथों को बांधकर उन्हें नहर में फेंक दिया.

Dallu Slathia

Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 6 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across …और पढ़ें

Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 6 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

सारी हदें पार… बेटों ने पहले हाथ बांधे, फिर… सुनकर कांप उठे लोग!



Source link