सिंगरौली में 450 रुपए में बिक रहा था यूरिया: कृषि विभाग और पुलिस ने सरई बाजार में पकड़ा ट्रक, 900 बोरी जब्त – Singrauli News

सिंगरौली में 450 रुपए में बिक रहा था यूरिया:  कृषि विभाग और पुलिस ने सरई बाजार में पकड़ा ट्रक, 900 बोरी जब्त – Singrauli News



सरई बाजार में ट्रक से महंगे दाम पर बिक रहा था यूरिया, 900 बोरी जब्त

सिंगरौली के सरई इलाके में बुधवार सुबह कृषि विभाग और पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से किसानों को महंगे दाम पर यूरिया खाद बेचते हुए पकड़ा। ट्रक में 900 बोरी यूरिया लोड थी, जिसे बरगमा रैक प्वाइंट से मां भगवती किसान बीज भंडार के गोदाम

.

सरई बाजार में बुधवार सुबह यह ट्रक पहुंचा और वहां से सीधे किसानों को यूरिया की बिक्री शुरू हो गई। स्थानीय लोगों को शक हुआ कि दाम ज्यादा वसूले जा रहे हैं। इसकी शिकायत कृषि विभाग और पुलिस को दी गई। शिकायत मिलते ही सहायक कृषि अधिकारी लवकुश सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रक को जब्त कर लिया।

बरगमा रैक प्वाइंट से लोड हुआ था यूरिया खाद

अधिकारियों ने बताया कि बरगमा रैक प्वाइंट से यूरिया की खेप मां भगवती किसान बीज भंडार के गोदाम में पहुंचनी थी। विक्रेता के पास खाद बेचने का लाइसेंस तो है, लेकिन नियम के मुताबिक ट्रक से सीधे बाजार में बिक्री नहीं की जा सकती। पहले खाद को गोदाम में स्टॉक करना जरूरी है, फिर लाइसेंसधारी दुकान से ही बिक्री की अनुमति होती है।

बाजार में ट्रक से सीधे बिक्री नियमों के खिलाफ

सरकारी तय रेट के मुताबिक यूरिया की कीमत 266 रुपए प्रति बोरी है। इसके बावजूद किसानों से औसतन 450 रुपए प्रति बोरी के हिसाब से वसूली की जा रही थी। जांच में यह भी सामने आया कि बीच बाजार में ट्रक से ही बिक्री नियमों के खिलाफ है।

कृषि विभाग ने 900 बोरी यूरिया जब्त कर ली है और पूरी खेप की जांच की जा रही है। सहायक कृषि अधिकारी लवकुश सिंह ने बताया कि अगर आरोप सही पाए गए तो विक्रेता का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।



Source link