सीधी पुलिस ने बारिश में निकाली बाइक रैली: एसपी बोले- जिले को अपराध मुक्त बनाना मुख्य लक्ष्य है – Sidhi News

सीधी पुलिस ने बारिश में निकाली बाइक रैली:  एसपी बोले- जिले को अपराध मुक्त बनाना मुख्य लक्ष्य है – Sidhi News


एसपी वर्मा के नेतृत्व में पुलिस की तिरंगा बाइक रैली, लोगों ने किया स्वागत

सीधी जिले में बुधवार दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट से एक विशेष तिरंगा यात्रा निकाली गई। एसपी डॉ. रविंद्र वर्मा के नेतृत्व में आयोजित इस बाइक रैली में सभी थानों के प्रभारी, पुलिसकर्मी, एडिशनल एसपी और एसडीओपी शामिल हुए।

.

रैली गांधी चौराहा और सम्राट चौराहा सहित शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरी। हल्की बारिश के बावजूद कार्यक्रम में उत्साह देखा गया। हर बाइक पर तिरंगा लगा था और सभी पुलिसकर्मियों ने हेलमेट पहन रखे थे।

एसपी डॉ. वर्मा ने कहा कि तिरंगा हमारे देश की एकता का प्रतीक है। उन्होंने यातायात नियमों के पालन पर विशेष जोर दिया। साथ ही उन्होंने बताया कि सीधी को अपराध मुक्त बनाना पुलिस का मुख्य लक्ष्य है।

शहरवासियों ने जगह-जगह रैली का स्वागत किया। यह आयोजन राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता का संदेश देने में सफल रहा। इस दौरान पुलिस ने कानून व्यवस्था के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी दिखाई।



Source link