हर परेशानी से मिलेगा छुटकारा, बस अजा एकादशी पर कर लें राशि अनुसार ये उपाय

हर परेशानी से मिलेगा छुटकारा, बस अजा एकादशी पर कर लें राशि अनुसार ये उपाय


उज्जैन. हिंदू धर्म में हर महीने में दो एकादशी तिथियां आती हैं. एक शुक्ल पक्ष की और एक कृष्ण पक्ष की. हर एकादशी तिथि का अपना अलग महत्व होता है लेकिन सालभर में आने वाली 24 एकादशी तिथियों में अजा एकादशी का विशेष महत्व है. मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से भगवान विष्णु अपने भक्तों की सभी मनोकामनाओं को पूर्ण कर देते हैं. भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को अजा एकादशी भी कहते हैं. इस बार यह 19 अगस्त को है. उज्जैन के पंडित आनंद भारद्वाज ने लोकल 18 को बताया कि अजा एकादशी पर सिद्धि योग और शिववास योग बन रहा है, जो इस दिन को और खास बनाता है. इस दिन अगर राशि अनुसार कुछ उपाय कर लिए जाएं, तो लक्ष्मीनारायण प्रसन्न होते हैं.

अपनी राशि के अनुसार जरूर करें ये उपाय

मेष- इस राशि के जातकों को अजा एकादशी के दिन भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए लाल रंग के फूल अर्पित करने चाहिए.

वृषभ- इस राशि के जातकों को अजा एकादशी के दिन सफेद चीजों का दान करना चाहिए. मान्यता है कि इस दिन सफेद चीजों का दान करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.

मिथुन- अजा एकादशी पर मिथुन राशि के जातकों को हरे रंग के वस्त्र भगवान विष्णु को अर्पित करने चाहिए. इससे नारायण प्रसन्न होते हैं.

कर्क- इस राशि के जातकों को अजा एकादशी पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए खीर का भोग लगाना चाहिए. मान्यता है कि खीर का भोग अर्पित करने से घर में खुशियां आती हैं.

सिंह- इस राशि के जातकों को अजा एकादशी के दिन भगवान विष्णु को पीले रंग के वस्त्र अर्पित करने चाहिए. इसके साथ ही उन्हें पीले रंग के वस्त्र भी धारण करने चाहिए. इससे भगवान प्रसन्न होते हैं.

कन्या- इस राशि के जातक अगर आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, तो उन्हें अजा एकादशी के दिन भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए सफेद मिठाई के साथ केसर अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से घर में सालभर सुख-समृद्धि बनी रहेगी.

तुला- अजा एकादशी पर तुला राशि के जातकों को सफेद चीजों का दान करना चाहिए. इससे वैवाहिक जीवन में प्रेम बढ़ता है, साथ ही सौभाग्य की प्राप्ति भी होती है.

वृश्चिक- इस राशि के जातक नौकरी और व्यापार में तरक्की पाने के लिए गुड़ का दान अवश्य करें. इससे नारायण की कृपा हमेशा बनी रहेगी.

धनु- इस राशि के जातक अजा एकादशी के दिन भगवान विष्णु का आशीर्वाद पाने के लिए पीले वस्त्र और पीले चंदन का दान करें. साथ ही पीले फल का भी दान करें.

मकर- इस राशि के जातक अजा एकादशी के दिन भगवान हरि को दही और इलायची का भोग लगाएं. इससे भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है.

कुंभ- इस राशि के जातक अजा एकादशी के दिन पीपल के पेड़ के नीचे तिल के तेल का दीपक जलाएं. इससे भगवान हरि प्रसन्न होते हैं.

मीन- इस राशि के जातकों को अजा एकादशी के दिन गरीबों की सेवा करनी चाहिए. गरीबों को अपनी श्रद्धा अनुसार दान भी करना चाहिए. मीन राशि वाले भगवान हरि को मिश्री का भोग लगाएं, लाभ होगा.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.



Source link