34 साल बाद हुआ ऐसा… 18वां शतक और शाई होप ने डिविलियर्स को पीछे छोड़ दिया

34 साल बाद हुआ ऐसा… 18वां शतक और शाई होप ने डिविलियर्स को पीछे छोड़ दिया


Last Updated:

Shai Hope breaks AB De Villiers Record: शाई होप ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने साउथ अफ्रीका के दिग्गज विकेटकीपर बैटर एबी डिविलियर्स के रिकॉर्ड को …और पढ़ें

34 साल बाद हुआ ऐसा... 18वां शतक और शाई होप ने डिविलियर्स को पीछे छोड़ दियाशाई होप ने तोड़ा डिविलियर्स का बड़ा रिकॉर्ड.

नई दिल्ली. शाई होप के वनडे करियर की 18वीं सेंचुरी के दम पर वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को आखिरी मैच में 202 के बड़े अंतर से हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली. कप्तान और विकेटकीपर होप ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. उन्होंने 94 गेंदों पर 10 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 120 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली. होप ने दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ दिया. अब उनके निशाने पर क्रिस गेल और महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड हैं. होप गेल और धोनी के रिकॉर्ड को तोड़कर अपने नाम वनडे में महारिकॉर्ड दर्ज कर सकते हैं.

विकेटकीपर शाई होप (Shai Hope) ने सीरीज के अंतिम वनडे में 127.65 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. उन्होंने वनडे करियर का 18वां शतक जड़ा जबकि पाकिस्तान के खिलाफ ये उनका दूसरा शतक है. होप की शानदार पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 294 रन बनाए. विंडीज के 295 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. बाबर आजम से लेकर कप्तान मोहम्मद रिजवान तीसरे वनडे में नाकाम रहे. पाकिस्तान की टीम 100 रन भी नहीं बना सकी और 29.2 ओवर में 92 रन पर ढेर हो गई.

होप बने प्लेयर ऑफ द मैच

शाई होप को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. होप वनडे में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले विकेटकीपर की लिस्ट में एबी डिविलियर्स को पछाड़ दिया है. बतौर विकेटकीपर होप के वनडे करियर का यह पांचवां शतक है जबकि डिविलियस ने विकेटकीपर के तौर पर वनडे में 4 शतक जड़े थे. इस लिस्ट में धोनी टॉप पर हैं. धोनी बतौर विकेटकीपर वनडे में छह शतक जड़कर नंबर वन पर हैं. वह दो शतक और जड़कर धोनी से आगे निकल जाएंगे. धोनी ने 172 पारियों में बतौर विकेटकीपर 6 शतक लगाए हैं वहीं होप ने 38वीं पारी में पांचवां शतक लगाया.

शाई होप ने 137 पारियों में 18वां शतक जड़ा

शाई होप वनडे में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं. उन्होंने 137 पारियों में अभी तक 18 शतक जड़े हैं. इस दौरान उन्होंने हेसमंड हेंस का रिकॉर्ड भी तोड़ डाला जिन्होंने वनडे में वेस्टइंडीज की ओर से 17 शतक जड़े थे. होप अब हेंस से आगे निकल गए हैं. वेस्टइंडीज की ओर से क्रिस गेल ने वनडे में सबसे ज्यादा 25 शतक जड़े हैं जबकि ब्रायन लारा के नाम वनडे में 19 शतक दर्ज हैं.

1991 के बाद पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार बाइलेटरल सीरीज जीत

कप्तान शाई होप के शतक और तेज गेंदबाज जेडन सील्स की घातक गेंदबाजी की मदद से वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को तीसरे और अंतिम वनडे मैच में 202 रन से करारी शिकस्त देकर 3 मैचों की सीरीज 2-1 अपने नाम की. पाकिस्तान की टीम इसके जवाब में 29.2 ओवर में 92 रन पर ढेर हो गई. उसके केवल तीन बल्लेबाज ही दोहरे अंक में पहुंचे, जिनमें सलमान आगा ने सर्वाधिक 30 रन बनाए. जेडन सील्स ने 7.2 ओवर में 18 रन देकर छह विकेट लिए. इस तरह से वेस्टइंडीज 1991 के बाद पाकिस्तान के खिलाफ पहली द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने में सफल रहा. इसके साथ ही उसने ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट और ट्वेंटी-20 प्रारूपों में घरेलू सीरीज में हार का सिलसिला भी समाप्त कर दिया.

ऑस्ट्रेलिया से लगातार 8 मैच हारा था विंडीज

ऑस्ट्रेलिया से लगातार 8 मैच हारने और फिर फ्लोरिडा में पाकिस्तान से टी-20 सीरीज 2-1 से हारने के बाद वेस्टइंडीज ने पिछले सप्ताह पाकिस्तान से एकदिवसीय सीरजी का पहला मैच पांच विकेट से गंवा दिया था. वेस्टइंडीज ने दूसरे एकदिवसीय मैच में पांच विकेट से जीत हासिल कर सीरीज को बराबर किया और फिर तीसरे मैच में भी दबदबा बनाया.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

34 साल बाद हुआ ऐसा… 18वां शतक और शाई होप ने डिविलियर्स को पीछे छोड़ दिया



Source link