Archna Tiwari News: अर्चना को ढूंढने के लिए भोपाल पहुंचे परिजन, GRP से जता दी इस बात की आशंका

Archna Tiwari News: अर्चना को ढूंढने के लिए भोपाल पहुंचे परिजन, GRP से जता दी इस बात की आशंका


Last Updated:

Archna Tiwari Missing Case: इंदौर से कटनी जाते वक्त बीच रास्ते से लापता अर्चना तिवारी का कोई सुराग नहीं लगा है. परिजन अब भोपाल पहुंचे हैं और गंभीर आशंका जता दी…

अर्चना को ढूंढने के लिए भोपाल पहुंचे परिजन, GRP से जता दी इस बात की आशंकाअर्चना तिवारी (फाइल).
रिपोर्ट: रमाकांत दुबे

Bhopal News: कटनी की अर्चना तिवारी की गुमशुदगी का मामला गंभीर होता जा रहा है. गुमशुदगी को 6 दिन से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अब तक अर्चना का कोई सुराग नहीं मिला. बुधवार को अर्चना के परिजन भोपाल पहुंचे. जीआरपी थाने में अधिकारियों से मुलाकात की. अर्चना के ताऊजी बाबू प्रकाश तिवारी ने आशंका जताई कि अर्चना के साथ कोई हादसा हुआ है. कहा, “अर्चना किसी के साथ कहीं नहीं जा सकती, यह उसकी आदत में नहीं है.”

वहीं, परिजनों ने पुलिस से जल्द से जल्द अर्चना को ढूंढने की मांग की. उनका कहना है कि समय बीतने के साथ उनकी चिंता बढ़ती जा रही है. जीआरपी का कहना है कि मामले की जांच अलग-अलग एंगल से की जा रही है. अर्चना की तलाश के लिए अलग-अलग लोकेशन पर टीमें भेजी गई हैं. जांच का दायरा बढ़ाते हुए पुलिस अब नर्मदा किनारे, पटरिया के आसपास और जंगल के क्षेत्रों में भी सर्चिंग करेगी.

हर क्लू, हर सूचना पर नजर…
वहीं, एसीपी जीआरपी राम स्नेह चौहान ने बताया कि पुलिस लगातार सुराग जुटाने में लगी है. किसी भी संभावना को नजरअंदाज नहीं किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर भी इस मामले की चर्चा हो रही है, जबकि स्थानीय लोग और परिजन अर्चना की सुरक्षित वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं. अर्चना से संबंधित हर क्लू और सूचना पर हमारी लगातार नजर बनी हुई है.

इंदौर से कटनी के लिए चली थी…
बता दें कि अर्चना तिवारी सिविल जज परीक्षा की तैयारी कर रही है. 7 अगस्त की शाम इंदौर स्टेशन से कटनी साउथ स्टेशन के लिए रवाना हुई थी, लेकिन वो भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से करीब 10 बजकर 16 मिनट के बाद से लापता हो गई. रेल यात्री से पूछताछ में उन्होंने अर्चना को नर्मदापुरम के पास तक देखे जाने की बात कही थी. उसके बाद से अब तक कोई सुराग नहीं मिला है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

अर्चना को ढूंढने के लिए भोपाल पहुंचे परिजन, GRP से जता दी इस बात की आशंका



Source link