Funny Village Names: क्या आपने सुने सागर के इन गांवों के नाम? हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट

Funny Village Names: क्या आपने सुने सागर के इन गांवों के नाम? हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट


Last Updated:

Funniest Village Names in Sagar: किसी भी शहर या गांव के नाम उसकी पहचान होते हैं. अपनी जन्मभूमि कर्मभूमि को लोग बड़े ही गर्व के साथ बताते हैं, लेकिन कई गांव के नाम ऐसे होते हैं जिन्हें बताने में उन गांव के लोगों को शर्म आती है. आइए जानते हैं सागर जिले के कुछ ऐसे ही गांव के बारे में…

सागर जिले में कई ग्राम पंचायत के ऐसे नाम हैं, जिन्हें सुनकर लोग शर्मा जाते हैं या फिर हंस कर लोटपोट होने लगते हैं तो कई गांव अपने साथ ऐतिहासिक विरासत को संभाले हुए हैं, लेकिन आज हम अजीबोगरीब नाम वाले गांव के बारे में बताने जा रहे हैं.

मुर्गा ग्राम पंचायत

सबसे पहले सागर मुख्यालय से कभी 35 किलोमीटर दूर मुर्गा गांव की बात करते हैं, जहां कभी बड़ी तादाद में मुर्गी पालन का काम किया जाता था.लोग मुर्गा खरीदने जाते थे इसलिए इस गांव का नाम मुर्गा ही पड़ गया. यहां पर करीब चार पांच सौ परिवार रहते हैं और पांचवी तक स्कूल है.

बारिश के दिनों में निकलते हैं केकड़ा

ऐसे ही सागर दमोह रोड पर केकरा गांव है, जहां बरसात के समय खेतों में पानी भर जाता है. भारी जमीन होने की वजह से यहां पर केकड़े बहुत निकलते थे. जो जमीन के अंदर ही अंदर लंबी-लंबी फूल बना देते थे. साथ ही रास्ते में चलने पर इंसानों के पांव में भी चिपक जाते थे, इसलिए इस गांव का नाम केंकरा हो गया.

रहली

रहली ब्लॉक में एक गांव का नाम खारा तला है. कहा जाता है कि यहां पर काफी समय पहले मल गुर्जर के द्वारा जानवरों को पीने के पानी की व्यवस्था करने के लिए तालाब खुदवाया गया, लेकिन उसका पानी नमक के जैसा खरा निकला इसके बाद उन्होंने और छोटे-छोटे तालाब खुदवाए उनमें भी यही हाल रहे जिसकी वजह से गांव का नाम खारा तला हो गया.

अजब गजब नाम

सागर शहर से लगा हुआ भैंसा गांव है, यहां के लोग इस नाम को बताने में इतना शर्माते हैं कि उन्होंने अलग-अलग मोहल्ले का नाम अलग-अलग रख लिया है इस गांव का नाम बदलने के लिए कलेक्टर से लेकर विधायक तक से ग्रामीण मांग कर चुके हैं.

मौसम

रहली ब्लॉक में ही गढ़ाकोटा रोड पर छपरा गांव है जहां पर पहले मिट्टी के खप्पर हर घर में बनाए जाते थे जिसकी वजह से इसका नाम छपरा होना बताया जाता है.

बारिश अलर्ट

सागर दमोह जिले के बॉर्डर पर धनगौर गांव है. रजवाड़ी शासन में यहां पर जितने भी लोग रहते थे, उनकी खूब जमीन जायदाद थी, और आसपास के कई गांव की भूमि इनके कब्जे में हुआ करती थी. इस तरह से यह धनवान थे इसलिए इस गांव का नाम धनगौर हो गया था.

अजब गजब नाम

इनके अलावा और भी कई ऐसे अजब गजब नाम सागर जिले में है, जिनका नाम सुनते ही आप लोटपोट हो जाएंगे.

homemadhya-pradesh

क्या आपने सुने सागर के इन गांवों के नाम? हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट



Source link