दुबई2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 9 मार्च 2025 को पिछला वनडे मैच खेला था।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ICC वनडे रैंकिंग में पाकिस्तानी बैटर बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है। बाबर को वेस्टइंडीज दौरे पर खराब प्रदर्शन का नुकसान हुआ है। इसमें शुभमन गिल नंबर-1 पर हैं।
ICC ने बुधवार को अपनी ताजा रैंकिंग जारी की। इसके अनुसार, एक दिन पहले मंगलवार, 12 अगस्त को दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 41 बॉल पर शतक बनाने वाले 22 साल के साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को टी-20 बैटर्स की रैंकिंग में 80 स्थान का फायदा हुआ है। ब्रेविस ने नाबाद 125 रन की पारी खेली थी। वे 21वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
ब्रेविस के अलावा, साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 में 83 रनों की विस्टफोटक पारी खेलने वाले टिम डेविड 6 स्थान के उछाल के साथ 10वें स्थान पर आ गए हैं। यह टिम डेविड के करियर की बेस्ट रैंकिंग है। भारत के अभिषेक शर्मा 829 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर-1 पर हैं, जबकि जबकि तिलक वर्मा (804 रेटिंग पॉइंट्स) इंग्लैंड के फिल सॉल्ट (791 पॉइंट्स) को पीछे छोड़कर नंबर-2 पर आ गए हैं।

रोहित वनडे रैंकिंग में बाबर से आगे कैसे आए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 9 मार्च 2025 से कोई वनडे मैच नहीं खेला है। फिर भी उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ है। उनके 756 रेटिंग पॉइंट्स हैं। बाबर आजम पिछले हफ्ते दूसरे नंबर पर थे, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में बाबर आजम का प्रदर्शन काफी लचर रहा।
वे 3 मैच में 56 रन ही बना सके हैं। इसके बाद बाबर आजम का एवरेज को नीचे आय ही है, साथ ही वे रैंकिंग में भी नीचे आ गए हैं। बाबर आजम की रेटिंग अब घटकर 751 की हो गई है। अगर बाबर का ऐसा ही खेल जारी रहा तो विराट कोहली भी उन्हें पीछे कर देंगे, जो अभी नंबर चार पर हैं। शुभमन गिल 784 रेटिंग पॉइंट्स के साथ इस सूची में नंबर-1 पर है।
टेस्ट गेंदबाजी में मैट हेनरी को करियर बेस्ट रेटिंग न्यूजीलैंड के गेंदबाज मैट हेनरी को टेस्ट की बॉलिंग रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ है। वे 846 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर-3 पर आ गए हें। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (838 अंक) को पीछे छोड़ा। हेनरी ने करियर बेस्ट रेटिंग पॉइंट्स हासिल किया है। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 16 विकेट झटके थे।
——————————————
टी-20 क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए
कोहली टी-20 में टॉप-5 बैटर की लिस्ट से बाहर, वॉर्नर आगे निकले

भारत के विराट कोहली को पीछे कर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में नंबर-5 पर पहुंच गए। उन्होंने मंगलवार को इंग्लैंड की द हंड्रेड लीग में फिफ्टी लगाई और कोहली को पीछे किया। पढ़ें पूरी खबर