ICC Rankings: रोहित और तिलक चोटी से एक कदम दूर, टॉप पर कप्तान, ब्रेविस ने लगाई 80 स्थान की छलांग

ICC Rankings: रोहित और तिलक चोटी से एक कदम दूर, टॉप पर कप्तान, ब्रेविस ने लगाई 80 स्थान की छलांग


Last Updated:

ICC Rankings: आईसीसी की ताजा रैंकिंग में भारतीय बैटर छाए हुए हैं. आईसीसी वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल पहले और रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं. टी20 रैकिंग में पहले दो स्थान पर अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा हैं.

ICC Rankings: रोहित और तिलक चोटी से एक कदम दूर, ब्रेविस की 80 स्थान की छलांगरोहित शर्मा और शुभमन गिल.
नई दिल्ली: 22 साल के बैटर डेवाल्ड ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तूफानी शतक लगाने के बाद आईसीसी टी20 रैंकिंग में जबरदस्त छलांग लगाई है. ब्रेविस एक सप्ताह पहले टॉप-100 में भी नहीं थे और अब 21वें नंबर पर आ गए हैं. भारतीय खिलाड़ियों में रोहित शर्मा और तिलक वर्मा को एक-एक स्थान का फायदा हुआ है. रोहित शर्मा वनडे रैंकिंग और तिलक वर्मा टी20 रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

दक्षिण अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 41 गेंद में शतक बनाया था. यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुनिया के किसी भी बैटर का सबसे तेज टी20 शतक है. ब्रेविस ने इस शतक की बदौलत आईसीसी टी20 रैंकिंग में 80 स्थान की छलांग लगाई है. अभिषेक शर्मा ताजा टी20 रैंकिंग में पहले नंबर पर बने हुए हैं.

क्या रोजर बिन्नी फिर चुने जाएंगे बीसीसीआई अध्यक्ष, दिग्गज की किस्मत का फैसला जल्द

भारत के ही तिलक वर्मा ने ट्रेविस हेड को पीछे छोड़कर टी20 रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. तिलक वर्मा पिछली बार तीसरे नंबर पर थे. ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड दूसरे से चौथे स्थान पर खिसक गए हैं. इंग्लैंड के फिल सॉल्ट को एक स्थान का फायदा हुआ है. वे अब चौथे से तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. इंग्लैंड जो जोस बटलर पांचवें, भारत के सूर्यकुमार यादव छठे नंबर पर हैं. यशस्वी जायसवाल को एक स्थान का नुकसान हुआ है. वे अब 10वें से 11वें नंबर पर खिसक गए हैं.

आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को बिना कोई मैच खेले एक स्थान का फायदा हुआ है. उन्होंने पाकिस्तान के बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है. रोहित अब दूसरे और बाबर आजम तीसरे नंबर पर हैं. भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल वनडे रैंकिंग में पहले नंबर पर कायम हैं. वनडे रैंकिंग में टॉप-10 में ही विराट कोहली और श्रेयस अय्यर भी शामिल हैं. कोहली चौथे और श्रेयस आठवें नंबर पर हैं.

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

homecricket

ICC Rankings: रोहित और तिलक चोटी से एक कदम दूर, ब्रेविस की 80 स्थान की छलांग



Source link