Last Updated:
Khandwa Butterfly Park: खंडवा का बटरफ्लाई पार्क 7 करोड़ की लागत से बना है. यहां 150 से ज्यादा तितलियों की प्रजातिया हैं. इसके अलावा…
तितलियों के लिए विशेष माहौल
इस पार्क में तितलियों के अनुकूल वातावरण बनाने के लिए खास किस्म के फूल और पौधे लगाए गए हैं. ये पौधे न केवल तितलियों को आकर्षित करते हैं, बल्कि उनके जीवन चक्र के लिए जरूरी पोषण भी प्रदान करते हैं. यहां कॉमन कैस्टर, लाइन ब्लू, बलका पेरट, स्पॉटेड पैरट, कॉमन जे, प्लेन टाइगर, कॉमन ग्लास यलो और डिंगी स्विफ्ट जैसी दुर्लभ और सुंदर प्रजातियां पाई जाती हैं.
पार्क की खूबसूरती में चार चांद लगाता है इंदिरा सागर बांध का बैकवॉटर. पानी की लहरों के ऊपर उड़ती रंगीन तितलियां किसी जीवित पेंटिंग की तरह दिखाई देती हैं. इस दृश्य को कैमरे में कैद करना फोटोग्राफी प्रेमियों के लिए एक अनोखा अनुभव है.
पर्यावरण और पर्यटन का संगम
खंडवा का बटरफ्लाई पार्क सिर्फ एक पर्यटन स्थल नहीं, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देता है. यहां आने वाले लोग न केवल प्रकृति की खूबसूरती देखते हैं, बल्कि यह भी समझते हैं कि जैव विविधता का हमारे जीवन में कितना महत्व है. यह पार्क पक्षियों की कुछ विलुप्त होती प्रजातियों का भी घर है, जो इसे और खास बनाता है.
यह जगह परिवार के साथ समय बिताने के लिए आदर्श है. यहां की हरियाली, ताजगी और तितलियों की मधुर उड़ान मन को सुकून देती है. अकेले में समय बिताने वालों के लिए भी यह जगह बिल्कुल सही है, जहां आप भीड़-भाड़ से दूर बैठकर प्रकृति की गोद में खो सकते हैं.
घूमने का समय और सुविधाएं
पार्क सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक खुला रहता है. यहां आने पर आपको साफ-सुथरा और शांत वातावरण मिलेगा। पार्क में घूमते हुए आप न केवल तितलियों की विभिन्न प्रजातियों को देख सकते हैं, बल्कि प्रकृति के अन्य रंगों का भी आनंद उठा सकते हैं.