हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ में लंबे अरसे बाद 19 अगस्त को फुल कोर्ट लगने जा रही है। दो अलग-अलग मामलों के लिए फुल बेंच गठित की गई है। फुल बेंच में चीफ जस्टिस संजीव सचदेव, विवेक रूसिया, जस्टिस विनय सराफ रहेंगे। शांति बाई जारवाल विरुद्ध मंजू देवी के मामल
.
बताया जाता है कि किसी सीनियर सिटीजन के साथ कोई केयर टेकर रहता है तो उसे बेदखल किया जा सकता है या नहीं? वहीं दूसरा मामला नितिन इंटर प्राइजेस विरुद्ध स्टेट ऑफ मध्यप्रदेश से जुड़ा हुआ है। इस मामले में चीफ जस्टिस सचदेव, जस्टिस रूसिया, जस्टिस अग्रवाल, जस्टिस सुबोध अभ्यंकर, जस्टिस सराफ की फुल बेंच सुनवाई करेगी।