बुरहानपुर में महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला स्तरीय पोषण समिति की बैठक गुरुवार शाम सुशासन भवन सभाकक्ष में हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अनुकूल जैन और जिला कार्यक्रम अधिकारी बी.एल. बिश्नोई समेत पर्यवेक्षक व परियोजना अधिकारी मौजूद रहे।
.
बैठक में अधिकारियों को आंगनवाड़ी केंद्रों का नियमित संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। पोषण पुनर्वास केंद्रों में कम वजन वाले बच्चों की भर्ती और उनका नियमित फॉलोअप करने पर जोर दिया गया। हर आंगनवाड़ी केंद्र पर सहजन का पौधा लगाने के भी निर्देश दिए गए।
नए भवनों का निरीक्षण जरूरी नए बने आंगनवाड़ी भवनों का निरीक्षण पर्यवेक्षक और परियोजना अधिकारियों को स्वयं करना होगा। भवनों की देखरेख की जिम्मेदारी भी उन्हीं को सौंपी गई। पूरक आहार और शिकायतों का निपटाराजिला कार्यक्रम अधिकारी ने पूरक पोषण आहार और गर्म पका भोजन अधिक से अधिक बच्चों तक पहुंचाने को कहा।
पोषण ट्रैकर पर नियमित प्रविष्टि करने और लाड़ली लक्ष्मी व लाड़ली बहना योजना से जुड़ी सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों के त्वरित निराकरण के निर्देश भी दिए गए।