क्या टेस्ट के कप्तान के लिए टी-20 टीम में नहीं है जगह,एशिया कप में गिल पर सवाल

क्या टेस्ट के कप्तान के लिए टी-20 टीम में नहीं है जगह,एशिया कप में गिल पर सवाल


Last Updated:

शुभमन गिल एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और किसी भी परिस्थिति में रन बना सकते है जानकारों का तो ये मानना है कि गिल 10 टी20 मैच खेलते हैं, तो उनमें से सात में रन बनाने का हुनर रखते है. इसके अलावा, गुजरात टाइटन्स के साथ…और पढ़ें

क्या टेस्ट के कप्तान के लिए टी-20 टीम में नहीं है जगह,एशिया कप में गिल पर सवालटेस्ट के कप्तान शुभमन गिल के लिए टी-20 टीम में जगह बनाना मुश्किल होगा
नई दिल्ली. टीम इंडिया के इंग्लैंड का दौरे पर जाने और वहां से लौटने के बाद एक बड़ा बदलाव जो हम सबने महसूस किया वो ये है कि अब हर टीम में हम शुभमन गिल को देखना चाहते है. इसमें कोई शक नहीं कि क्रिकेट के दृषिटकोण से भी जिस तरह का फॉर्म शुभमन गिल ने दिखाया और जिस अधिकार के साथ उन्होंने बल्लेबाजी कि उससे वो भारतीय क्रिकेट के सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी के तौर पर अपने आपको स्थापित करते भी नजर आ रहे है पर सवाल बड़ा ये है कि क्या गिल के लिए हम उस समीकरण को तोड़ेंगे जो टी-20 की सफलता की बड़ी वजह रहा है.

शुभमन गिल एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और किसी भी परिस्थिति में रन बना सकते है जानकारों का तो ये मानना है कि गिल 10 टी20 मैच खेलते हैं, तो उनमें से सात में रन बनाने का हुनर रखते है. इसके अलावा, गुजरात टाइटन्स के साथ उनका सीज़न शानदार रहा है फिर भी जो खबरें आ रही है उसके अनुसार एशिया कप टीम में उनका चयन अभी तय नहीं है. हालाँकि अभी से लेकर 20 तारीख तक, जब चयन समिति की बैठक होने वाली है, चीज़ें बदल सकती हैं, लेकिन आज की तारीख में, गिल को उस “सेट टीम” में जगह बनाने में मुश्किल हो सकती है जिसे “सेट टीम” माना जा रहा है.

शुभमन गिल का सेलेक्शन मुश्किल!

पिछले कुछ महीनों में सबसे सेट टीम किसी फॉर्मेंट में नजर आई है तो वो है टी-20. ओपनर संजू सैमसन ने अपने पिछले 10 टी20 मैचों में तीन शतक लगाए हैं और सलामी बल्लेबाज के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्हें निचले क्रम में धकेलना और गिल को जगह देना उचित नहीं होगा. अभिषेक शर्मा दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज हैं, जबकि तिलक वर्मा दूसरे नंबर के बल्लेबाज हैं. गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारत ने खिलाड़ियों को स्पष्टता और निरंतरता देने की कोशिश की है. वास्तव में, गिल ने भी इंग्लैंड में लाल गेंद के प्रारूप में निरंतरता की बात कही थी और यही अब आगे चलकर भारतीय क्रिकेट की विशेषता हो सकती है।ऐसे में गिल को टीम में शामिल करने का मतलब दूसरों के साथ न्याय न करना हो सकता है. इसके अलावा, एशिया कप फरवरी-मार्च 2026 में भारत में होने वाले विश्व कप की रिहर्सल जैसा है. जब तक सैमसन, अभिषेक और तिलक को मुश्किल परिस्थितियों का सामना नहीं करना पड़ता, तब तक कोई नहीं जान पाएगा कि वे किस चीज़ के बने हैं.

आखिरकार सिर्फ़ आईपीएल का प्रदर्शन टीम में जगह बनाने का पैमाना नहीं होता. उस हिसाब से साईं सुदर्शन दावेदार होते लेकिन वे नहीं हैं. तिलक और सैमसन का आईपीएल सीज़न बहुत अच्छा नहीं रहा, फिर भी उन्होंने भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. यही बात उनके पक्ष में जाने की उम्मीद है. रिंकू सिंह को भी केकेआर के साथ अच्छा प्रदर्शन न करने के बावजूद टीम में जगह मिल सकती है ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्हें मिले सीमित मौकों में उन्होंने भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है.

उपकप्तान तो पटेल ही रहेंगे

खबरें तो यहां तक ये भी आने लगी थी कि शुभमन गिल को टी-20 का उप कप्तान बना दिया जाएगा और भविष्य के लिए तीनों फॉर्मेंट के कप्तान के तौर पर उनको तैयार किया जाएगा पर जिस तरह से टी-20 सेट अप नजर आ रहा है उससे संकेत तो यहीं मिल रहे है कि कम से कम एशिया कप तक टीम मैनेजमेंट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. यानि अक्षर पटेल टीम के उप कप्तान बने रहेंगे जिन्होंने पिछले आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी बेहद शानदार तरीके से की थी. कुल मिलाकर सूत्रों की माने तो सेलेक्टर्स एशिया कप में टी-20 की सेट टीम को छेड़ने के मूड में नहीं है.

homecricket

क्या टेस्ट के कप्तान के लिए टी-20 टीम में नहीं है जगह,एशिया कप में गिल पर सवाल



Source link