मारपीट करने वाला यात्री प्रदीप भदोरिया साथ में आगरा जीआरपी का जवान गौरव जिसके साथ ग्वालियर जीआरपी थाने में बदसलुकी की गई।
ग्वालियर जीआरपी एक बार फिर विवादों में है। दिल्ली से यशवंतपुर जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में जनरल टिकट पर सफर कर रहे ग्वालियर के यात्री प्रदीप भदौरिया और ट्रेन में ड्यूटी पर मौजूद आगरा जीआरपी जवानों के बीच विवाद हुआ। ग्वालियर स्टेशन पहुंच
.
टीटीई सुरजन सिंह से यात्री ने विवाद किया और उनका वीडियो बनाकर आरोप लगाया।
ऐसे हुई विवाद की शुरुआत बुधवार रात दिल्ली से ग्वालियर जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस में टीटीई सुरजन सिंह ने स्लीपर कोच में सफर कर रहे यात्री प्रदीप भदौरिया को टिकट चेक के दौरान 350 रुपए का फाइन लगाया और कोच से उतरने को कहा। इस पर यात्री ने टीटीई के साथ बहस की और वीडियो बनाने लगा। सूचना मिलने पर ट्रेन में मौजूद आगरा जीआरपी के जवान अजय कुमार और गौरव मौके पर पहुंचे। उन्होंने समझाने की कोशिश की, लेकिन यात्री उनसे भी उलझ गया।
आगरा के जवानों पर हमला
जैसे ही ट्रेन ग्वालियर स्टेशन पहुंची, प्रदीप भदौरिया ने अपने 5-7 साथियों के साथ आगरा के जवानों पर हमला किया। ग्वालियर जीआरपी के प्रधान आरक्षक दिनेश शर्मा और अमित शर्मा ने अपने विभाग के जवानों की बात न सुनते हुए यात्री का पक्ष लिया। आगरा जीआरपी के जवानों के साथ थाने में बदसलूकी की।
11 घंटे तक नजरबंद रखा
आगरा कैंट जीआरपी थाना टीआई विकास सक्सेना ने आरोप लगाया कि उनके दो जवानों को ग्वालियर जीआरपी में 11 घंटे तक नजरबंद रखा गया, मोबाइल छीन लिए गए और उनसे पैसे की मांग की गई। आगरा जीआरपी एसपी ने मामले की शिकायत ग्वालियर जीआरपी एसपी राहुल लोढ़ा को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की।
5 लोगों पर केस दर्ज
बढ़ते विवाद के बाद गुरुवार शाम को ग्वालियर जीआरपी ने यात्री प्रदीप भदौरिया समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। वहीं, आगरा कैंट जीआरपी ने टीटीई सुरजन सिंह की शिकायत पर प्रदीप भदौरिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।
ग्वालियर जीआरपी थाना प्रभारी बबीता कठेरिया ने कहा कि यात्री ने उनके जवानों से अभद्रता की थी और उनके खिलाफ दर्ज मामले में आगरा के जवानों से बदसलूकी और पैसे मांगने के आरोप गलत हैं।