दो ने मिलकर एक युवक को पीटा, वीडियो: मुरैना रेलवे स्टेशन पर जीआरपी जवान ने पहुंचकर छुड़ाया – Morena News

दो ने मिलकर एक युवक को पीटा, वीडियो:  मुरैना रेलवे स्टेशन पर जीआरपी जवान ने पहुंचकर छुड़ाया – Morena News


मुरैना में दो युवकों ने एक को जमकर पीटा। इसका वीडियो सामने आया है।

मुरैना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर बुधवार रात करीब 10 बजे दो युवकों ने एक युवक की मिलकर जमकर पिटाई कर दी। पूरी घटना वहां मौजूद एक यात्री ने अपने मोबाइल में कैद कर ली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि

.

घटना के दौरान प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों ने पास में ड्यूटी कर रहे जीआरपीएफ के जवान को आवाज देकर मौके पर बुलाया। जवान ने तुरंत हस्तक्षेप करते हुए युवक को छुड़ाया और मारपीट करने वाले दोनों युवकों को पकड़कर थाने ले गया।

दोनों ने मिलकर लड़के को पीटा।

शिकायत दर्ज नहीं, कारण अज्ञात पुलिस के मुताबिक, पिटाई का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। जानकारी यह भी मिली है कि पीड़ित युवक ने जीआरपीएफ पुलिस से किसी तरह की लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है।



Source link