Last Updated:
Indore voter list discrepancy: इंदौर की राउ विधानसभा में वोटर लिस्ट में एक ही व्यक्ति “अंकित पिता राजेंद्र” का नाम 8 अलग-अलग पते और उम्र के साथ दर्ज मिला. यह मामला मतदाता सूची की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े क…और पढ़ें
इंदौर में वोटर लिस्ट घोटालाराउ विधानसभा वही क्षेत्र ह, जहाँ से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी चुनाव लड़ चुके हैं. ऐसे में यह गड़बड़ी राजनीतिक बहस का विषय बन गई है. एक ही नाम और पिता के नाम के साथ आठ अलग-अलग रिकॉर्ड का होना यह दर्शाता है कि मतदाता सूची में सत्यापन की प्रक्रिया में कहीं न कहीं बड़ी चूक हुई है.
ऐसे मामलों का असर न सिर्फ लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर पड़ता है, बल्कि मतदाता का भरोसा भी डगमगाता है. यदि एक ही व्यक्ति के नाम पर कई बार मतदान संभव हो, तो निष्पक्ष चुनाव का दावा कमजोर पड़ता है. वहीं इस मामले के सामने आने के बाद प्रशासन में खलबली मच गई है.प्रशासन के सभी अधिकारी इस समय सवालों के घेरे में हैं.
बता दें कि हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी देश में वोटर लिस्ट से जुड़ी गड़बड़ियों और चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठाए थे, जिसके बाद इंदौर की यह घटना और भी अधिक सवाल खड़े करती है. राहुल गांधी ने चुनावी संस्थाओं की पारदर्शिता पर चिंता जताई थी और मतदाता सूची के “विकृत” होने का आरोप लगाया था. क्यास हैं कि यह मुद्दा जल्द ही एमपी के राजनितीक गलियारों में चर्चा की विषय रहने वाली है, जिसको लेकर पक्ष-विपक्ष आमने सामने होने वाला है.
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a…और पढ़ें
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a… और पढ़ें