किनारे पर खड़े लोगों ने तालियां बजाकर इसका स्वागत किया।
मंदसौर के बसई से गुजर रही चंबल नदी में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत बुधवार को बोट तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। बसई से शुरू हुई इस बोट रैली में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और स्थानीय मछुआरों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
.
रैली में शामिल लोगों ने हाथ में झंडा लेकर जिलेवासियों को राष्ट्रीय ध्वज फहराने का संदेश दिया। नदी में निकली ये तिरंगा रैली आकर्षण का केंद्र बनी और किनारे पर खड़े लोगों ने तालियां बजाकर इसका स्वागत किया।
रैली में स्थानीय मछुआरों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
‘स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का योगदान अमूल्य’ इस संबंध में विधायक हरदीप डंग ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का योगदान अमूल्य है विधायक ने सभी से तिरंगा फहराने और देश की प्रगति में योगदान देने का आह्वान किया।
अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधि-नागरिक मौजूद रहे रैली के दौरान सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग के अलावा सीतामऊ एसडीएम शिवानी गर्ग, जनपद सीईओ प्रभाषु शाहू, अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे। रैली के दौरान लोगों में देशभक्ति की भावना देखी गई।

अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधि-नागरिक मौजूद रहे।