महिला की हत्या के विरोध बंद का आह्वान: बुरहानपुर में हिन्दू संगठनों ने लगाया लव जिहाद का आरोप, पुलिस बोल- धर्मांतरण का कोई मामला नहीं – Burhanpur (MP) News

महिला की हत्या के विरोध बंद का आह्वान:  बुरहानपुर में हिन्दू संगठनों ने लगाया लव जिहाद का आरोप, पुलिस बोल- धर्मांतरण का कोई मामला नहीं – Burhanpur (MP) News


बुरहानपुर के सिलमपुरा में गुरुवार को महिला की हत्या के विरोध में शहर में आंशिक बंद रहा। बुधवार शाम महाराष्ट्र के अंतुर्ली से आए एक युवक ने महिला पर हथौड़ी से हमला किया, जिससे महिला की मौत हो गई। हत्या के बाद से ही हिंदू संगठनों ने विरोध करना शुरू कर

.

क्या है पूरा मामला बुधवार को महाराष्ट्र के अंतुर्ली के रहने वाले एक युवक ने हथौड़ी से वार कर महिला की हत्या कर दी थी। कुछ हिंदू संगठन इसे लव जिहाद का मामला बता रहे हैं, लेकिन पुलिस का कहना है कि यह किसी भी तरह धर्मांतरण का मामला नहीं है और एसपी आशुतोष बागरी के अनुसार यह आपसी संबंधों का विवाद है। मामला धर्मांतरण का नहीं है और जांच अभी जारी है।

बुधवार रात को विभिन्न हिंदू संगठन, भीम सेना, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हिंदू जागरण मंच और हिंदू महासभा के लोग थाने पहुंचे और विरोध दर्ज कराया। अगले दिन यानी गुरुवार को शहर में आंशिक बंद भी किया गया।

पति ने दी थी चेतावनी

मृतिका के पति ने बताया कि वह दो दिन अस्पताल में था और घटना की जानकारी नहीं थी। उसकी पत्नी सुबह घर से कुछ काम के लिए गई थी कुछ देर में वापस आने का बोलकर गई थी, लेकिन रात में सीधे मेरी मां और बहन उसका शव लेकर लौटे। उन्होंने बताया कि किसी ने उसे मार दिया।

आरोपी महाराष्ट्र के अंतुर्ली का रहने वाला है और पति ने कहा कि उसे पहले भी दो बार मैंने पत्नी के साथ देखा था और चेतावनी दी थी। ​​​​​​​

बुधवार को शहर बंद इस घटना के विरोध में हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने सुबह से ही शहर में इकबाल चौक, गांधी चौक, फव्वारा चौक और बस स्टैंड सहित कई इलाकों में पहुंचकर दुकानदारों से दुकानें बंद रखने की अपील की। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज माने, भीम सेना के सचिन गाढ़े और हिंदू नेता महेश चौहान भी इस अपील में शामिल हुए।

शहर बंद के दौरान की तस्वीरें



Source link