पिछले साल से 8.7 इंच ज्यादा गिरा पानी।
रायसेन में रात 3 बजे से शुरू हुई बारिश करीब एक घंटे तक जारी रही। मौसम विभाग ने रायसेन में आज भी तेज बारिश की संभावना जताई है। जिले में 1 जून से 13 अगस्त तक 42.6 इंच औसत बारिश दर्ज की गई है। ये पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 8.7 इंच ज्यादा है। जिल
.
तहसीलवार बारिश के आंकड़ों के अनुसार उदयपुरा में सबसे ज्यादा 59.3 इंच पारी गिरा है। बेगमगंज में 47.5 और सिलवानी में 48.6 इंच बारिश हो चुकी है। अन्य तहसीलों में गैरतगंज में 39.9, बरेली में 46.4, बाड़ी में 39.1, गौहरगंज में 34.7, रायसेन में 32.9 और सुल्तानपुर में 34 इंच वर्षा दर्ज की गई है। देवरी में 43.4 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है।
पानी न गिरने से सूखने लगे थे खेत करीब 10 दिनों से बारिश न होने से धान के खेत सूखने लगे थे और फसलें मुरझाने लगी थीं। अब बारिश का माहौल बनने से धान की खेती करने वाले किसानों में उम्मीद जगी है।