रोहित अगर…पठान ने हिटमैन संग इंटरव्यू विवाद पर चुप्पी तोड़ी

रोहित अगर…पठान ने हिटमैन संग इंटरव्यू विवाद पर चुप्पी तोड़ी


Last Updated:

Irfan Pathan breaks Silence: इरफान पठान ने रोहित शर्मा संग अपने इंटरव्यू विवाद पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा है कि आप इंटरव्यू में किसी को बेइज्जत नहीं कर सकते हैं. इरफान पठान ने कहा कि रोहित शर्मा उस समय अग…और पढ़ें

रोहित अगर...पठान ने हिटमैन संग इंटरव्यू विवाद पर चुप्पी तोड़ी इरफान पठान ने रोहित संग इंटरव्यू पर तोड़ी चुप्पी.

नई दिल्ली. इरफान पठान ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी में रोहित शर्मा के इंटरव्यू के दौरान क्या कुछ हुआ था, उसपर चुप्पी तोड़ी है. रोहित शर्मा ने पिछले साल खराब फॉर्म की वजह से सिडनी टेस्ट से खुद को अलग कर लिया था. इस दौरे पर रोहित ऑस्ट्रेलिया देर से पहुंचे थे, जिसकी वजह से उन्होंने पहला टेस्ट भी नहीं खेला था. उस दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान रोहित को सिर्फ तीन टेस्ट मैच खेलने को मिले जिसमें उन्होंने 164 रन बनाए. रोहित तीन टेस्ट में एक अर्धशतक लगाने में सफल रहे. उनका औसत 6.20 था. जो ऑस्ट्रेलिया में किसी भी विदेशी कप्तान का सबसे कम औसत है (कम से कम पांच पारियों में), जिससे सीरीज के फाइनल से उनके बाहर होने की चर्चाएं तेज हो गईं.

इरफान पठान (Irfan Pathan) ने सिडनी में रोहित का इंटरव्यू लिया था. भारत के पूर्व गेंदबाज ने हाल में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि ब्रॉडकास्टर्स को उस समय के भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का सपोर्ट करने के लिए उन्हें मजबूर होना पड़ा. जबकि रोहित उस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. इरफान ने माना कि अगर रोहित कप्तान नहीं होते, तो उन्हें मैनेजमेंट द्वारा प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया होता. इरफान पठान ने लल्लनटॉप को दिए साक्षात्कार में कहा, रोहित शर्मा व्हाइट गेंद क्रिकेट में एक अद्भुत खिलाड़ी हैं, लेकिन उस साल टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत 6 था. इसलिए हमने कहा कि अगर वह कप्तान नहीं होते, तो उनकी टीम में जगह नहीं होती, और यह सच है.

रोहित शर्मा ने नवंबर 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया. और 67 टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने 40.57 के औसत से 4,301 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 212 रन था, जो 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक यादगार घरेलू सीरीज के दौरान आया था.

इरफान पठान ने एक एक बात बताई

इरफान ने आगे कहा, लोग कहते हैं कि हमने रोहित शर्मा का जरूरत से ज्यादा सपोर्ट किया. बेशक, जब कोई आपके ब्रॉडकास्टिंग चैनल पर इंटरव्यू के लिए आता है, तो आप उनके साथ दुर्व्यवहार नहीं करेंगे, है ना? आपने उन्हें आमंत्रित किया है, इसलिए आप शिष्टाचार से पेश आएंगे. जब रोहित इंटरव्यू के लिए आए, तो हम स्वाभाविक रूप से शिष्टाचार से पेश आए, और हमें ऐसा करना पड़ा, क्योंकि वह हमारे मेहमान थे. इसलिए यह जुड़ा और कहा गया कि हम उनका समर्थन कर रहे थे, लेकिन यह हम ही थे जिन्होंने कहा था…हमने कहा था कि उन्हें लड़ते रहना चाहिए, लेकिन यह भी कहा था कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलनी चाहिए थी. अगर वह टीम के कप्तान नहीं होते, तो उन्हें ड्रॉप कर दिया गया होता.’

ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद रोहित विराट ने लिया संन्यास

ऑस्ट्रेलिया का दौरा रोहित का टेस्ट क्रिकेट में अंतिम दौरा साबित हुआ क्योंकि उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया. पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी रोहित के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

रोहित अगर…पठान ने हिटमैन संग इंटरव्यू विवाद पर चुप्पी तोड़ी



Source link