मध्य प्रदेश के बैतूल में सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म और लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ओम सिंह राजपूत ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसने युवती से नौकरी के नाम पर कई बार रुपये लिए. ओम सिंह ने युवती के रिश्तेदारों की नौकरी लगाने के लिए भी रुपये लिए थे. इस तरह उसने पीड़िता से 15 लाख से ज्यादा की ठगी की. वहीं आरोपी ने खुद को अविवाहित बताया था जबकि वह विवाहित है. ओम सिंह राजपूत पीड़िता को अपने घर का पता भी गलत बताता रहा. वह युवती के वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था. इस मामले में बैतूल बाजार थाना पुलिस ने आरोपी ओम सिंह राजपूत के खिलाफ केस दर्ज किया है.
Source link
वीडियो वायरल कर दूंगा… सरकारी नौकरी का झांसा देकर रेप, 15 लाख भी ठगे, आरोपी अरेस्ट
