पुलिस ने रेत से भरे एक ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया।
बुढार थाना क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। स्थानीय लोगों की शिकायत पर बुढार पुलिस ने पकरिया इलाके में रेत से भरे एक ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया है।
.
इस मामले में पकरिया निवासी राजेन्द्र चौधरी और वाहन चालक ददन चौधरी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। बुढार थाना प्रभारी संजय जायसवाल के अनुसार दोनों आरोपियों पर विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन को कई बार अवैध रेत खनन की शिकायत की थी। उनका कहना है कि इससे पर्यावरण को नुकसान हो रहा है।
साथ ही यह क्षेत्र की बुनियादी संरचना के लिए भी खतरा बन रहा है। पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में उम्मीद जगी है।