नई दिल्ली: जब सचिन तेंदुलकर की अंजलि मेहता से सगाई हुई थी तब उनकी उम्र 19 साल थी. लगभग पांच साल तक डेटिंग के बाद, जब उन्होंने अंजलि से शादी की, तब उनकी उम्र 22 साल थी. दोनों 24 मई 1995 को शादी के बंधन में बंध गए. अब 25 साल की उम्र में सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने भी सगाई कर ली.
कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उभरते हुए क्रिकेटर अर्जुन तेंदुलकर ने 13 अगस्त को सानिया चंडोक से इंगेजमेंट किया. दोनों परिवारों के बीच इस कपल ने अपने करीबी लोगों के सामने एक-दूसरे को रिंग पहनाई. ये इवेंट बेहद बेहद सादगी से मनाया गया.
सानिया चंडोक मुंबई के एक धनी व्यवसायी परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनका परिवार फूड, होटल इंडस्ट्री से जुड़ा है. सानिया ने मुंबई के कैथेड्रल एंड जॉन कॉनन स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की और फिर साल 2020 में लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (LSE) से बिजनेस मैनेजमेंट में डिग्री हासिल की.
CNBC TV18 के अनुसार सानिया के पास वर्ल्डवाइड वेटरनरी सर्विस (WVS) से पशु चिकित्सा तकनीशियन का सर्टिफिकेट भी है, जो उन्हें 2024 में मिला. वह मुंबई में स्थापित अपने प्रीमियम पेट सैलून मिस्टर पॉज पेट स्पा एंड स्टोर एलएलपी (MR PAWS) की निदेशक और शेयर होल्डर भी हैं. एनडीटीवी इंडिया के अनुसार, यह व्यवसाय सालाना लगभग ₹90 लाख कमाता है.
सानिया उद्योगपति रवि घई की पोती हैं, जिनके साम्राज्य में इंटरकॉन्टिनेंटल मरीन ड्राइव होटल और ब्रुकलिन क्रीमरी शामिल हैं, जो बास्किन-रॉबिन्स जैसे ब्रांड को भारत में संभालता है. एबीपी लाइव के अनुसार, सानिया चंडोक के परिवार के स्वामित्त वाले ग्रेविस फूड्स ने 2023-24 में ₹624 करोड़ कमाए, जो पिछले साल की तुलना में 20% ज्यादा था.
सानिया चंडोक की कुल नेटवर्थ
सानिया चंडोक की व्यक्तिगत कुल संपत्ति का पता अभी भी नहीं लग पाया है हालांकि, उनका परिवार अरबों डॉलर का एक व्यापारिक साम्राज्य चलाता है. अकेले इंटरकॉन्टिनेंटल होटल समूह का मूल्य लगभग 18.43 बिलियन डॉलर (₹161 करोड़) है.
अर्जुन तेंदुलकर की कुल नेटवर्थ
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार अर्जुन तेंदुलकर की कुल संपत्ति लगभग ₹22 करोड़ आंकी गई है. उन्होंने 2023 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू किया, जिसने उन्हें 2021 में ₹20 लाख में खरीदा और बाद में उन्हें प्रति सीजन ₹30 लाख में रिटेन किया. अब तक उनकी कुल आईपीएल कमाई लगभग ₹1.2-₹1.4 करोड़ रही होगी. रणजी ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंटों में गोवा के लिए खेलने से उन्हें सालाना लगभग ₹10 लाख की कमाई होती है.