भोपाल जिला न्यायालय में वकीलों की जगह की कमी को देखते हुए बार एसोसिएशन भोपाल की बिल्डिंग को बढ़ाया जा रहा है। इसके लिए मंगलवार को भूमिपूजन किया गया। बिल्डिंग को 10 फीट चौड़ा भी किया जाएगा।
.
साथ ही एक फ्लोर ऊपर बनाया जाएगा। यह पूरा काम करीब 2 करोड़ रुपए की लागत से होगा। इसे बार एसोसिएशन बनवा रहा है। इससे करीब 600 वकीलों के बैठने की जगह बढ़ जाएगी।
निर्माण कार्य के बाद बार एसोसिएशन अध्यक्ष और सचिव के ऑफिस समेत अन्य ऑफिस को नए फ्लोर पर शिफ्ट किया जाएगा। पुराने फ्लोर पर करीब 500 वकीलों के बैठने का इंतजाम रहेगा। वहीं, बिल्डिंग के चौड़े होने से जहां पहले 350 वकील ही बैठ पाते थे, अब करीब 500 वकील बैठ सकेंगे।
भूमिपूजन हो गया है… बार एसोसिएशन भोपाल के अध्यक्ष दीपक खरे ने बताया कि इस पूरे काम में करीब 2 करोड़ का खर्च आएगा। यह काम बार एसोसिएशन और उससे जुड़े सभी वकीलों की सहायता से किया जाएगा। इसमें वकीलों के लिए अन्य सुविधाएं भी जुटाई जाएंगीं। इसके लिए भूमिपूजन कर लिया गया है।