Arjun Tendulkar vs Saaniya Chandok: ‘लोकल’ कॉलेज से पास आउट हैं अर्जुन, लंदन से पढ़ लिखकर आई दुल्‍हनिया!

Arjun Tendulkar vs Saaniya Chandok: ‘लोकल’ कॉलेज से पास आउट हैं अर्जुन, लंदन से पढ़ लिखकर आई दुल्‍हनिया!


Last Updated:

Who is Saaniya Chandok, Arjun Tendulkar fiance: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने सानिया चंडोक से सगाई की है.जिसके बाद से दोनों सुर्खियों में हैं. अर्जुन चूंकि मुंबई में ही रहते हैं इसलिए उन्‍होंने वहीं …और पढ़ें

'लोकल' कॉलेज से पास आउट हैं अर्जुन, लंदन से पढ़ लिखकर आई दुल्‍हनिया!Celeb Education, arjun tendulkar, Who is Saaniya Chandok: अर्जुन तेंदुलकर और सानिया चंडोक की कहानी.
Who is Saaniya Chandok, Arjun Tendulkar fiance: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर और उनकी मंगेतर सानिया चंडोक दोनों बचपन के दोस्त हैं. इनकी दोस्ती स्कूल के दिनों से शुरू हुई और पढ़ाई-लिखाई में दोनों ने अपनी-अपनी राह चुनी.सानिया चंडोक ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के मशहूर कैथेड्राल एंड जॉन कैनन स्‍कूल (Cathedral and John Connon School)से की. ये स्कूल शहर के सबसे प्रतिष्ठित स्कूलों में से एक है जहां बड़े-बड़े घरानों के बच्चे पढ़ते हैं.

Saaniya Chandok, Arjun Tendulkar school name: कहां है ये स्‍कूल, कितनी लगती है फीस?

कैथेड्राल एंड जॉन कैनन स्‍कूल की स्‍थापना 1860 में हुई थी.यह स्कूल अपने हाई स्टैंडर्ड एकेडमिक्स और होलिस्टिक एजुकेशन के लिए जाना जाता है.यहां बड़े-बड़े बिजनेस और बॉलीवुड परिवारों के बच्चे पढ़ते हैं.स्कूल ICSE और IGCSE बोर्ड्स से संबद्ध है और बच्चों को ग्लोबल एजुकेशन के लिए तैयार करता है.स्कूल की फीस की बात करें तो Cathedral and John Connon School की सालाना फीस लगभग 8-10 लाख रुपये के आसपास है, जो ग्रेड और कोर्स के हिसाब से बदल सकती है.ये फीस इसे भारत के सबसे महंगे स्कूलों में से एक बनाती है, लेकिन इसके इन्फ्रास्ट्रक्चर और टीचिंग क्वालिटी को देखते हुए यहां लोग अपने बच्‍चों का एडमिशन कराते हैं.

Saaniya Chandok Education: सानिया ने लंदन से किया ग्रेजुएशन

कैथेड्राल एंड जॉन कैनन स्‍कूल से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद सानिया ने विदेश का रुख किया और लंदन स्‍कूल ऑफ इकोनॉमिक्‍स (London School of Economics, LSE) से बिजनेस मैनेजमेंट (Business Management)में ग्रेजुएशन किया.ये डिग्री उन्होंने 2020 में हासिल की.LSE दुनिया के टॉप संस्थानों में शुमार है और वहां से बिजनेस मैनेजमेंट की डिग्री लेना कोई छोटी बात नहीं है.पढ़ाई पूरी करने के बाद सानिया भारत लौट आईं और अपने बिजनेस वेंचर में जुट गईं. LSE की फीस की बात करें तो यहां मैनेजमेंट की पढ़ाई के पहले साल की फीस ही करीब ₹40 लाख तक लगती है और रहने-खाने का खर्च लगभग ₹8.5 लाख तक आता है. जो कोर्स और साल के हिसाब से बदल सकती है. इस डिग्री ने सानिया को बिजनेस की दुनिया में कदम रखने के लिए मजबूत आधार दिया.

Arjun Tendulkar Education: अर्जुन तेंदुलकर की पढ़ाई

अर्जुन तेंदुलकर ने भी अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के एक नामी स्कूल धीरूबाई अंबानी इंटरनेशनल स्‍कूल (Dhirubhai Ambani International School)से की. ये स्कूल भी मुंबई के टॉप स्कूलों में से एक है जहां बॉलीवुड और बिजनेस फैमिली के बच्चे पढ़ते हैं. स्कूल के बाद अर्जुन ने यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई (University of Mumbai)से ग्रेजुएशन पूरा किया. University of Mumbai भारत की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज में से एक है, जिसकी स्थापना 1857 में हुई थी. ये अपनी किफायती फीस और डायवर्स कोर्सेज के लिए जानी जाती है. अर्जुन ने University of Mumbai से ग्रेजुएशन किया है. मुंबई यूनिवर्सिटी में UG की कुल फीस लगभग ₹400 से ₹14.64 लाख तक होती है. हर कोर्स की अलग-अलग फीस होती है.

Arjun vs Saaniya Education: कौन ज्यादा पढ़ा-लिखा?

अगर हम दोनों की पढ़ाई की तुलना करें तो सानिया चंडोक ने लंदन स्‍कूल ऑफ इकोनॉमिक्‍स (London School of Economics)जैसी विश्वस्तरीय यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन किया जो एक स्पेशलाइज्ड और हाई-लेवल डिग्री मानी जाती है.दूसरी तरफ अर्जुन ने यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई (University of Mumbai)से ग्रेजुएशन किया.शैक्षिक संस्थान और डिग्री के आधार पर देखें तो सानिया की पढ़ाई को थोड़ा ज्यादा वजन मिलता है क्योंकि LSE एक ग्लोबल स्तर का संस्थान है और उनकी डिग्री बिजनेस मैनेजमेंट जैसे प्रोफेशनल फील्ड में है, लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा कि दोनों ने अपनी-अपनी फील्ड में बेहतरीन पढ़ाई की है.

Arjun Tendulkar’s engagement Saaniya: सानिया और अर्जुन की प्रोफेशनल जिंदगी

पढ़ाई के बाद सानिया ने बिजनेस की दुनिया में कदम रखा.वह Mr. Paws Pet Spa & Store LLP की फाउंडर और डायरेक्टर हैं. ये मुंबई में एक लग्जरी पेट सैलून है जो पालतू जानवरों के लिए खास स्किनकेयर और ग्रूमिंग सर्विसेज देता है.सानिया का ये वेंचर 2022 में शुरू हुआ और अभी छोटे स्तर पर चल रहा है.सानिया का परिवार भी बिजनेस की दुनिया में बड़ा नाम है. उनके दादा रवी इकबाल घई ग्रैविस हॉस्‍पिटैलिटी लिमिटेड (Graviss Hospitality Ltd)के चेयरमैन हैं जो इंटरकॉन्‍टिनेंटल मरीन ड्राइव (InterContinental Marine Drive) होटल और ब्रूकलीन क्रीमेरी (Brooklyn Creamery)जैसे ब्रांड्स चलाते हैं.ये ग्रुप Baskin Robbins की फ्रेंचाइजी भी संभालता है.फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में उनके फूड सॉल्यूशन बिजनेस ने 624 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया.वहीं अर्जुन तेंदुलकर ने क्रिकेट को अपना करियर चुना.वह एक लेफ्ट-आर्म फास्ट बॉलर और ऑलराउंडर हैं जो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)के लिए IPL में खेलते हैं. उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट की ट्रेनिंग भी ली और अब गोवा के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं.

Arjun Tendulkar–Saaniya Chandok love story: बचपन की दोस्ती से सगाई तक

सानिया और अर्जुन की दोस्ती की शुरुआत Cathedral and John Connon School से हुई, जहां दोनों ने साथ पढ़ाई की. हालांकि अर्जुन ने बाद में दूसरे स्‍कूल से पढ़ाई पूरी की,लेकिन उनकी दोस्ती बरकरार रही. ये दोस्ती अब प्यार और सगाई में बदल चुकी है. 13 अगस्त 2025 को दोनों ने एक निजी समारोह में सगाई की, जिसमें परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए.

Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य…और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य… और पढ़ें

homecareer

‘लोकल’ कॉलेज से पास आउट हैं अर्जुन, लंदन से पढ़ लिखकर आई दुल्‍हनिया!



Source link